Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 तरीकों से घर पर नेचुरली स्ट्रेट कर सकती हैं बाल, नहीं होगा डैमेज का खतरा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    अगर आप बालों को सीधा रखना चाहती हैं लेकिन हीट या केमिकल स्ट्रेटनर्स से डरती हैं तो प्राकृतिक तरीके आजमाएं। आप इन तरीकों की मदद से आसानी से अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे और आपके बालों की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

    Hero Image
    बालों को सीधा करने के आसान घरेलू उपाय (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर किसी को अपने बालों को स्ट्रेट रखना पसंद है, लेकिन बार-बार हीट या केमिकल स्ट्रेटनर्स के इस्तेमाल से बालों के डैमेज होने का डर रहता है। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने बालों को नेचुरली ही स्ट्रेट कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तक ड्राई नहीं हो जाते कंघी करते रहें

    अपने बालों को नेचुरल हवा से ही ड्राई होने दें लेकिन हर पांच मिनट के पर बालों को कंघी करें। बालों को नीचे की तरफ कंघी करें और बालों के हर सेक्शन को कुछ सेकंड के लिए थामे रहें ताकि वो स्ट्रेट रह पाएं। आप पंखे के सामने भी ऐसा कर सकते हैं, इससे ड्राई होने की स्पीड तेज हो जाएगी, लेकिन आपको लगातार कंघी करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Shampoo के तुरंत बाद ऑयलिंग करना सही है या गलत? चंपी का सही तरीका जान लिया, तो हेयर फॉल भी होगा कम

    बालों को रोल कर दें

    बड़े साइज के हेयर रोलर्स का इस्तेमाल करते हुए गीले बालों के अलग-अलग सेक्शन बनाकर रोल कर दें। रोलर की मदद से बालों की ऊपर की तरफ सेट कर दें। अब बालों को पूरी तरह सूखने दें। अगर बाल गीले रह जाएंगे तो वे फिर से कर्ल हो सकते हैं या मुड़ सकते हैं।

    हेयर बैंड्स से बनाएं चोटी

    रात को गीले बालों को दो से तीन हिस्सों में बांटकर दो चोटी बना लें। बालों के इन सेक्शंस को किसी टाइट रबर से ना बांधकर सॉफ्ट रबर बैंड्स का इस्तेमाल करें। चोटी को कई हिस्सों में बांटते हुए ऐसा करें। रबर को इस तरह से लगाएं कि बालों पर कोई निशान ना रहे। अब सो जाएं और सुबह उठकर अपने बालों को स्ट्रेट होते हुए देखें।

    जूड़े जैसा बनाएं

    • गीले बालों को चोटी जैसा मोड़ते हुए जूड़ा बना लें जैसे रस्सी को मोड़कर उसका गोला बना लेते हैं। इसे रबर की मदद से बांध लें और नेचुरली सूखने दें। अब बाल पूरी तरह सूख जाएं तो जूड़ा खोलकर अच्छी तरह कंघी कर लें। घुंघराले बालों में यह हैक काम नहीं करेगा।
    • अगर आपके बाल पहले ही थोड़े स्ट्रेट हैं लेकिन उलझने की वजह से दिनभर में वेवी नजर आने लगती हैं तो अपने हेयरकेयर रूटीन में थोड़ा बदलाव करें। फ्रिजी हेयर्स को स्मूद बनाने वाले प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से बाल उलझते नहीं और स्ट्रेट नजर आते हैं।

    यह भी पढ़ें- घुंघराले बालों को हमेशा बनाए रखना है हेल्दी, कर्ली और शाइनी, तो ट्राई करें ये DIY हेयर मास्क