Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, किचन में ही छिपा है Glowing Skin का सीक्रेट! बस डाइट में शामिल करें 9 फूड्स

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:08 PM (IST)

    हमारी डाइट का स्किन के साथ सीधा कनेक्शन होता है। यानी जो हम खाते हैं उसका असर हमारी त्वचा पर साफ दिखाई देता है। ऐसे में यहां बताए गए 9 सुपरफूड्स सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर हैं जो आपकी स्किन को रिपेयर करते हैं उसे यूवी डैमेज से बचाते हैं और कॉलेजन को बूस्ट कर नेचुरल शाइन भी लाते हैं।

    Hero Image
    डाइट में शामिल कर लिए ये 9 सुपरफूड्स, तो भूल जाएंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी Glowing Skin पाने के लिए हजारों रुपये ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च कर रहे हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी रसोई में ही वह जादुई पिटारा छिपा है जो आपकी त्वचा को नेचुरली दमकता हुआ बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, महंगे क्रीम और लोशन से हटकर, आज हम उन 9 सुपरफूड्स (Foods For Glowing Skin) की बात करेंगे जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप अंदर से बाहर तक निखार पा सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Leema Mahajan | Nutritionist & Weight loss specialist (@leemamahajan)

    सेब (Apple)

    • फायदा: सेब में नेचुरल अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड (AHA) होता है जो त्वचा के रंग को एक समान करने में मदद करता है।
    • कैसे खाएं: छिलके सहित कच्चा सेब सुबह के नाश्ते के बाद या दोपहर के खाने से पहले खाएं।

    टमाटर (Tomato)

    • फायदा: टमाटर में लाइकोपीन होता है, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।
    • कैसे खाएं: बेहतर अवशोषण के लिए इसे हल्का पकाकर (जैसे करी या सूप में) खाएं।

    आंवला (Amla)

    • फायदा: विटामिन C का भंडार, आंवला कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा जवान और टाइट दिखती है।
    • कैसे खाएं: सबसे अच्छा कच्चे रूप में या जूस के तौर पर, खाली पेट लें।

    यह भी पढ़ें- पाना चाहते हैं बेदाग निखरी त्वचा, तो सॉफ्ट और हेल्दी स्किन के लिए रोजाना खाएं ये फ्रूट्स

    अनार (Pomegranate)

    • फायदा: अनार में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं जो स्किन सेल्स की मरम्मत करते हैं और प्राकृतिक चमक देते हैं।
    • कैसे खाएं: सुबह के समय ताजे अनार के दाने खाएं।

    जामुन (Jamun)

    • फायदा: जामुन स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को काबू करने और मुंहासों को साफ करने में मदद करता है।
    • कैसे खाएं: मौसम में ताजे जामुन दोपहर के खाने से पहले खाएं।

    पुदीना (Mint)

    • फायदा: पुदीना अपनी ठंडक देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है, जो त्वचा की जलन को शांत करता है।
    • कैसे खाएं: चटनी में या अपने पानी में इसकी पत्तियां डालकर पिएं।

    मशरूम (Mushrooms)

    • फायदा: मशरूम में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन बैरियर को मजबूत करते हैं, जिससे यह बाहरी प्रदूषण से लड़ पाती है।
    • कैसे खाएं: हफ्ते में 2-3 बार अपनी मील में शामिल करें।

    चुकंदर (Beetroot)

    • फायदा: चुकंदर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व बेहतर तरीके से पहुंचते हैं और एक गुलाबी चमक आती है।
    • कैसे खाएं: इसे उबालकर, भूनकर या जूस के रूप में सुबह जल्दी लें।

    कच्चा पपीता (Raw Papaya)

    • फायदा: कच्चे पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है जो प्राकृतिक रूप से त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और टैन हटाने में मदद करता है।
    • कैसे खाएं: सलाद में मिलाएं या दोपहर के भोजन में हल्का पकाकर खाएं।

    यह भी पढ़ें- कोलेजन बनाने में मदद करते हैं ये 10 फूड्स, जवां त्वचा के लिए 30 के बाद जरूर करें डाइट में शामिल