Oily Skin से जुड़े इन 3 Myths पर आप भी करते हैं विश्वास? यहां दूर कर लें कन्फ्यूजन
गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल जरूरी है। कई लोग मानते हैं कि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं होती जो कि गलत है। मॉइश्चराइजर न लगाने से त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है। सही देखभाल और सफाई जरूरी है। आज हम आपको ऑयली स्किन से जुड़े 3 मिथक के बारे में बताने जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां शुरु हो चुकी हैं। इन दिनों जहां सेहत का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ता है, वहीं हमारी स्किन को भी एक्सट्रा केयर (Skin Care Tips) की जरूरत होती है। गर्मियों में धूल, पसीने और प्रदूषण के कारण हमारे त्वचा की रंगत भी डाउन हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग बाजारों से महंगे दामों में प्रोडक्ट्स खरीदकर लाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इससे भी कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता है।
इसके इतर, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं। ऑयली स्किन भी आज के समय में बड़ी परेशानी बनी हुई है। सुबह सोकर उठने पर हमारा पूरा चेहरा तेल से भरा होता है। इससे लुक तो बिगड़ता ही है, साथ ही मेकअप भी नहीं टिक पाता है। ऐसे में कई बार आपकाे शर्मिंदगी महसूस हो सकती है। आपने लोगों को कई बार कहते सुना होगा कि जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्या आप भी इन मिथक पर विश्वास करते हैं? अगर हां, तो हम आज अपने इस लेख में ऑयली स्किन (Oily Skin) से जुड़ी कई गलतफहमियों को दूर करने जा रहे हैं। ताे आइए जानते हैं विस्तार से -
Myths- 1. ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं
आपसे कई लोगोंं ने कहा होगा कि ऑयली स्किन है तो मॉइश्चराइजर लगाने की क्या जरूरत है। ये लॉजिकल हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप मॉइश्चराइजर स्किप कर देते हैं तो इससे आपकी त्वचा डिहाइड्रेटेड हो सकती है। ऐसे में स्किन से और ऑयल रिलीज हो सकता है। आप डॉक्टर की सलाह पर कुछ खास मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: धूप में त्वचा हो रही है लाल? जानिए Sunburn और Sun Tan में अंतर, इन तरीकों से रखें स्किन का ख्याल
Myths- 2. बार-बार फेस वॉश से निजात मिल जाएगा
जिन्हें ऑयली स्किन की समस्या है, वे दिन में चार से पांच बार फेस वॉश करते हैं। ये तरीका आपको ठीक लग सकता है, लेकिन असल में इसका असर उल्टा होता है। कई बार फेसवॉश करने से आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। इससे बचने के लिए आपकी त्वचा और भी ज्यादा ऑयल रिलीज करने लगती है। इससे बचने के लिए आप दो बार (सुबह और सोने से पहले) चेहरे को धोएं, वो भी क्लींजर से।
Myths- 3. पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है
अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ये बिल्कुल गलत है। दरअसल, ऑयली स्किन का कारण जेनेटिक या हार्मोनल हो सकता है। इसे ज्यादा साफ-सफाई की जरूरत होती है। इसका मतलब ये नहीं है कि आप दिनभर में पांच बार फेसवॉश कर रहे हैं। आप बाहर जानें से बचें, अगर जा भी रहे हैं तो चेहरे को कवर कर लें, ताकि धूल मिट्टी से बचाव हो सके। अगर आप बहुत ज्यादा चेहरे को धाेएंगे तो पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।