Raksha Bandhan 2025 पर चांद-सा चमकेगा चेहरा, बस ट्राई करें ये फेस्टिव स्पेशल Skin Care Tips
9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनकी स्किन बेदाग और दमकती हुई नजर आए। अगर आप भी इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो हमने आपको कुछ आसान से टिप्स दिए हैं। इससे आपकी स्किन पर 15 मिनट में गजब का निखार आ जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों को समर्पित होता है। इस दिन बहनें भाइयाें की कलाई पर राखी बांधती हैं। बदले में भाई भी उनकी जिंदगीभर रक्षा करने का वादा करते हैं। साथ ही उन्हें कुछ तोहफे भी देते हैं। इससे उनके बहनों के चेहरे पर जो खुशी दिखती है तो मानो भाइयों का दिन ही बन जाता है। राखी वाले दिन बहनें मेकअप में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
इस दिन जहां बहनें अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं तो वहीं ट्रेडिशनल आउटफिट भी उनके लुक काे और शानदार बनाने का काम करते हैं। इस पर वे ज्वेलरी पहनती हैं। इससे उनकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। लेकिन कुछ बहनें ऐसी भी हैं जो बिल्कुल भी मेकअप नहीं करती हैं। उन्हें नेचुरल ग्लो ही पसंद आता है।
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपको कुछ आसान से Skin Care Tips देने जा रहे हैं जिससे आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
एलोवेरा से पाएं ग्लोइंग स्किन
आपको बता दें कि एलोवेरा हमारे स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। ऐसे में आप मार्केट से एलोवेरा का फेस वॉश ले आएं या चाहें तो घर में लगे ताजे एलोवेरा ही तोड़कर उसमें से जेल निकाल लें। अब इससे आपको अपने चेहरे को धोना है। एलोवेरा से फेस वाॅश करने से आपकी स्किन एकदम फ्रेश नजर आएगी।
दिन में दो बार करें चेहरे की सफाई
दिनभर की धूल मिट्टी और पसीने के कारण चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में आप दिन में दो बार चेहरे की सफाई जरूर करें। इससे डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में मदद मिलेगी। साथ ही आपके चेहरे की चमक भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 पर बहनों को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो जरूर दें ये 5 तरह के खास गिफ्ट्स
लगाएं मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक
रक्षाबंधन पर अगर आपको इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन चाहिए तो मुल्तानी मिट्टी आपके काम आ सकता है। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इसके सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी। साथ ही ऑयली स्किन की दिक्कत भी दूर होगी।
नींबू भी आएगा काम
नींबू भी चेहरे की सफाई करने में अहम भूमिका निभाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी हमारे चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं। नींबू को काट कर उसका रस निकाल लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें। इससे भी ग्लोइंग स्किन मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।