रक्षाबंधन पर दिखना चाहती हैं एलिगेंट, ट्राई करें 5 तरह के ज्वेलरी सेट, इंडियन लुक को देंगे रॉयल टच
रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने ट्रेडिशनल लुक को रॉयल बनाने के लिए ज्वेलरी का परफेक्ट तड़का लगाएं। कुंदन ज्वेलरी जहां रॉयल लुक देती है वहीं ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इंडो वेस्टर्न के साथ खूब जचती है। इस तरह की ज्वेलरी आज कल खूब पसंद किए जाते हैं। आपको बता दें कि राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक नहीं, बल्कि फैमिली गेट-टुगेदर और ट्रेडिशनल लुक को संवारने का भी खास मौका होता है। इस दिन बहनें जहां खूबसूरत आउटफिट पहनकर सजती-संवरती हैं, वहीं उनका लुक तब और खास बनता है जब उसमें ज्वेलरी का परफेक्ट तड़का लग जाए। चाहे आप साड़ी पहन रही हों, सूट या इंडो वेस्टर्न, एक परफेक्ट ज्वेलरी सेट आपके पूरे ट्रेडिशनल लुक को रॉयल बना सकता है।
आजकल मार्केट में कई तरह के ज्वेलरी सेट्स मिलते हैं। मिनिमल लुक पसंद करने वालों के लिए भी और हैवी ज्वलेरी चाहने वालों के लिए भी। जरूरी नहीं कि हर बार सोने या डायमंड की ज्वेलरी ही पहनी जाए, आप चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड, कुंदन, पोल्की या मीना ज्वेलरी से भी अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। रक्षाबंधन जैसा त्योहार जब घर की रौनक और रिश्तों की मिठास से भरा होता है, तब क्यों न आप भी अपने स्टाइल में थोड़ा रॉयल टच जोड़ें। आज हम आपको ऐसे ज्वेलरी सेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर आपके इंडियन लुक को और भी खास बना देंगे। आइए जानते हैं विस्तार से -
कुंदन ज्वेलरी सेट
आपको बता दें कि कुंदन ज्वेलरी सेट्स का नाम आते ही रॉयलटी झलकने लगती है। अगर आप साड़ी या लहंगे में क्लासिक लुक चाहती हैं, तो कुंदन का सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये दिखने में भी थोड़ा हैवी लगता है और खास मौकों पर तो खूब जचता भी है।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट
आज के समय में ज्यादातर लड़कियां ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट पहनना पसंद करती हैं। ये छोटी मोटी पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप इंडो वेस्टर्न पहन रहीं हैं तो आप इस तरह की ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। ये आपके लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं।
मीना कारी जूलरी सेट
मीना वर्क वाली ज्वेलरी रंग-बिरंगे डिजाइन में आपको बाजारों में मिल जाएंगी। ये आपके सिंपल आउटफिट में भी जान डालने का काम करती हैं। ये सेट भले ही ट्रेडिशनल है लेकिन ये आपको मॉडर्न लुक देने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 पर चांद-सा चमकेगा चेहरा, बस ट्राई करें ये फेस्टिव स्पेशल Skin Care Tips
पोल्की ज्वेलरी सेट
इस तरह की ज्वेलरी कुंदन से मिलती-जुलती होती है। हालांकि इसका लुक थोड़ा रस्टिक और एंटीक होता है। अगर आप एथनिक ड्रेस पहन रहीं हैं और उसमें सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ये एक बढ़िया ऑप्शन है।
पर्ल सेट
मोती वाले ज्वेलरी सेट तो आज के समय में खूब पसंद किए जाते हैं। ये हर तरह के और हर रंग के कपड़ों पर मैच कर जाती है। इसे पहनेंगी तो आपको ये बेहद एलिगेंट और रॉयल फील देगा। अगर आप सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो मोती का सेट जरूर ट्राई करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।