Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Mehndi Designs 2025: भाई-बहन के प्यार को बताती हैं ये खास मेहंदी डिजाइन, बढ़ा देंगी त्योहार की रौनक

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:33 PM (IST)

    रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस दिन मेहंदी का विशेष महत्व है। इस राखी पर ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स ट्राई करें जैसे भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाती डिजाइन या राखी बांधते हुए डिजाइन। ये मेहंदी डिजाइन त्योहार की भावना को और भी गहरा करते हैं।

    Hero Image
    राखी पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन (Picture Credit- instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है । यह त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान बहन अपने भाई की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें राखी बांधती है। राखी का त्योहार कई मायनों में बेहद खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां बहन भाई की तरक्की और खुशहाली के लिए उनकी कलाई पर रेशम का धागा बांधती है, तो वहीं भाई इस दिन अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। इस दौरान घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं और भाई-बहन सज-धजकर राखी का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। साथ ही इस दिन मेहंदी लगाने का भी खास महत्व होता है। हिंदू धर्म मेहंदी के बिना कोई भी त्योहार अधूरा माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन के मौके पर भी बहनें अपने हाथों में मेहंदी रचाती है। अगर आप भी इस राखी अपने भाई के लिए कुछ खास करना चाहती हैं, तो रक्षाबंधन की ये लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- काम के चलते पर नहीं लगा पाई हैं मेहंदी, तो 10 मिनट में झटपट ट्राई करें ये मिनिमल डिजाइन

    डिजाइन-1 

    (Picture Credit- instagram/chanchalhennaqueen)

    रक्षाबंधन के मौके पर भाई के साथ अपने नटखट रिश्ते को दिखाने के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप भाई-बहन के शरारत भरे प्यार और नोंकझोंक को दिखा सकते हैं। यह बेहद सिंपल मेहंदी डिजाइन है, जिसे आप आसानी से लगा सकते हैं। 

    डिजाइन-2 

    (Picture Credit- instagram/hennaby_nandita)

    अगर आपका भाई आपसे बड़ा है, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस डिजाइन में बड़े भाई का छोटी बहन के लिए प्यार नजर आ रहा है। साथ ही हाथों में बंधी राखी इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। ये एक सिंपल, एलिगेंट और आसानी से बनने वाली मेहंदी डिजाइन है। 

    डिजाइन-3

    (Picture Credit- instagram/vd_tattooz_and_mehndi)

    राखी के मौके पर आज इस मेहंदी डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। इस डिजाइन के जरिए आप अपने भाई के साथ अपने रिश्ते को दिखा सकती है। साथ ही यह हाथों में लगने के बाद काफी प्यारी भी लगती है। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के मुताबिक कुछ और डिजाइन भी जोड़ सकती हैं।

    डिजाइन-4

    (Picture Credit-Instagram/rajmehandinoida)

    अगर आप रक्षाबंधन के लिए दोनों हाथों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन लगा सकती हैं। इसमें एक हाथ पर भाई-बहन की डिजाइन और दूसरे हाथ पर कलाई में राखी बांधते हुए डिजाइन बना सकते हैं। साथ ही छोटी-छोटी डिजाइन से आप इसे कंप्लीट कर सकते हैं। साथ ही आप हाथों पर भाई के लिए कोई प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।

    डिजाइन-5

    (Picture Credit-Instagram/pooja_modi_artistry)

    राखी के मौके पर आप इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकते हैं। यह डिजाइन लगाने में काफी आसान है और इससे आपको फेस्टिव वाइव्स भी मिलेगी। हाथों पर इसे लगाने के बाद आपको हाथों की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Mehndi Designs: बैक हैंड पर लगाने के लिए बेस्ट हैं ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन, जरूर करें ट्राई