Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नहीं, चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने से म‍िलते ह‍ैं ढेरों फायदे; न‍िखर जाएगी त्‍वचा की रंगत

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:35 AM (IST)

    आजकल हर कोई बेदाग और चमकती त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कच्चा दूध एक नेचुरल ब्यूटी इंग्रेडिएंट है जो त्वचा की देखभाल कर सकता है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और डेड सेल्स को हटाते हैं।

    Hero Image
    चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने के फायदे (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल हर कोई बेदाग, चमकती और हेल्दी स्किन पाना चाहता है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही ऐसा एक नेचुरल ब्यूटी इंग्रेडिएंट मौजूद है, जो आपकी स्‍क‍िन की अच्‍छी तरीके से देखभाल कर सकता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं कच्चे दूध की। कच्चा दूध न सिर्फ पीने में फायदेमंद होता है, बल्कि इसे चेहरे पर लगाने से भी आपको कई ब्यूटी बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि ये एक ऐसा घरेलू उपाय है, जिसे सदियों से स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी खास बात तो ये है कि इसे किसी भी स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है। ये पूरी तरह से केमिकल फ्री होता है। आज का हमारा ये लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने से आपको क्‍या फायदे म‍िल सकते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि इसका इस्‍तेमाल कैसे करना है। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    कच्‍चे दूध में मौजूद होते हैं ये पोषक तत्‍व

    • इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है। ये डेड सेल्स को हटाने में कारगर होता है।
    • इसके अलावा कच्‍चे दूध में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स फ्री रेड‍िकल से लड़ते हैं।
    • साथ ही कच्‍चे दूध में मौजूद विटामिन ए हमारी स्‍क‍िन को हाइड्रेट रखता है।
    • व‍िटाम‍िन ए चेहरे की रंगत को भी निखारता है।
    • इसमें प्रोटीन भी अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है। इससे आपकी स्‍क‍िन जवां द‍िखती है।

    चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने के फायदे

    • कच्चा दूध हमारी स्‍क‍िन को हाइड्रेट करता है। अगर आपकी स्‍क‍िन ड्राई हो जाती है तो इससे राहत पाने का ये एक नेचुरल तरीका है। चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने से हमारी स्‍क‍िन सॉफ्ट बनती है।
    • अगर आप चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाती हैं तो इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं। इससे आपकी स्‍क‍िन साफ और ग्‍लोइंग नजर आती है।
    • चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से जलन की समस्‍या भी दूर होती है।
    • ये दाग-धब्बे और टैनिंग को भी दूर करने में असरदार है। इससे आपकी त्‍वचा खि‍ली-ख‍िली नजर आती है।
    • इसमें मौजूद व‍िटाम‍िन ए स्‍क‍िन को एंटी-एजिंग फायदे भी देता है।

    यह भी पढ़ें: मानसून में चाह‍िए कुदरती न‍िखार, तो खानपान में करें ये 4 बदलाव; खिला-खिला दिखेगा आपका चेहरा

    चेहरे पर कैसे लगाएं कच्‍चा दूध?

    • सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें।
    • अब दो चम्‍मच के बराबर कच्चा दूध लें।
    • आप इसमें शहद मिला सकती हैं।
    • अब इसे म‍िक्‍स करके चेहरे पर लगाएं।
    • इसे कम से कम 15 म‍िनट के ल‍िए चेहरे पर लगा रहने दें।
    • इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धाे लें।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर शीशे जैसी चमक चाह‍िए, तो डाइट में शाम‍िल करें ये 5 फूड्स; हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।