Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार Hair Color कराना पड़ सकता है भारी, खूबसूरती के चक्कर में बाल हो सकते हैं डैमेज

    भूरे या सफेद बालों को छिपाने से लेकर ट्रेंडी लुक पाने तक Hair Color ने हमारे लाइफस्टाइल में अपनी खास जगह बना ली है लेकिन क्या यह चमक हमेशा के लिए है? क्या आपने कभी सोचा है कि पार्लर में बिताए वो घंटे और बालों पर लगाए गए वो केमिकल्स आपकी खूबसूरती के लिए कितनी बड़ी कीमत मांग रहे हैं?

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    क्या आप भी बार-बार हेयर कलर करवाते हैं? जान लें इसके नुकसान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हेयर कलर कराना फैशन बन गया है। कुछ लोग ग्रे बालों को छिपाने के लिए तो कुछ नया लुक पाने के लिए हेयर कलर का सहारा लेते हैं। पार्लर में घंटों बैठकर पसंदीदा रंग करवाना और फिर अपने दोस्तों को दिखाना, ये सब बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बार-बार केमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल आपके बालों के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है (Hair Coloring Side Effects)? आइए, विस्तार से जानते हैं इस आर्टिकल में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे होता है बालों को नुकसान?

    हेयर कलर में अमोनिया और पेरोक्साइड जैसे कई खतरनाक केमिकल होते हैं। जब आप कलर लगाते हैं, तो ये केमिकल बालों की ऊपरी परत (क्यूटिकल) को खोल देते हैं ताकि रंग बालों के अंदर तक जा सके। यह प्रक्रिया आपके बालों को रूखा और कमजोर बना देती है।

    लगातार ऐसा करने से बाल अपनी प्राकृतिक नमी खो देते हैं और बेजान दिखने लगते हैं। धीरे-धीरे बाल इतने कमजोर हो जाते हैं कि वे टूटने और झड़ने लगते हैं। कई बार तो यह स्कैल्प में एलर्जी और खुजली का कारण भी बन सकता है।

    क्या करें, अगर कलर कराना हो?

    इसका मतलब यह नहीं कि आप बिल्कुल भी हेयर कलर न कराएं। आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने बालों को बचा सकते हैं:

    • नेचुरल ऑप्शन्स को चुनें: आजकल बाजार में कई हर्बल और नेचुरल हेयर कलर मौजूद हैं जिनमें हानिकारक केमिकल कम होते हैं। आप मेहंदी या हर्बल पाउडर जैसे नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • प्रोफेशनल से सलाह लें: अगर आप केमिकल कलर कराना चाहते हैं, तो किसी अच्छे प्रोफेशनल से ही कराएं। वे सही प्रॉडक्ट्स और तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
    • गैप रखें: बार-बार कलर कराने से बचें। दो कलर के बीच कम से कम 3-4 महीने का गैप जरूर रखें।
    • सही देखभाल: कलर कराने के बाद बालों की देखभाल बहुत जरूरी है। कलर-सेफ शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार हेयर मास्क और तेल से मसाज जरूर करें।

    यह भी पढ़ें- नहीं चाहते उम्र से पहले सफेद हो जाएं सारे बाल, तो आज से ही डाइट में रखें 5 बातों का ख्याल

    यह भी पढ़ें- नेचुरली देना है बालों को गहरा काला रंग, तो मेहंदी में इन 3 चीजों को मिलाकर करें अप्लाई

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।