Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rosemary Water vs Rosemary Oil: बालों की ग्रोथ के लिए क्या है बेस्ट? जानें इस्तेमाल का सही तरीका

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:36 PM (IST)

    क्या आपके बाल भी दिन-ब-दिन पतले होते जा रहे हैं? क्या कंघी करते ही ढेर सारे बाल टूटकर नीचे गिर जाते हैं? अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं। बालों का झड़ना और उनकी खराब ग्रोथ आज के समय की एक बहुत बड़ी समस्या है जिसने लाखों लोगों को परेशान कर रखा है लेकिन क्या हो अगर इसका एक नेचुरल समाधान आपकी रसोई में ही मौजूद हो? आइए जानें।

    Hero Image
    Rosemary Water vs Rosemary Oil: किसके इस्तेमाल से बढ़ेगी बालों की ग्रोथ? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बालों का झड़ना और कमजोर होना एक आम समस्या बन गई है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक ऐसा ही नेचुरल उपाय (Hair Growth Remedies) है- रोजमेरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजमेरी बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी वॉटर ज्यादा असरदार है या रोजमेरी ऑयल (Rosemary Water vs Rosemary Oil)। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं इन दोनों के फायदे, इस्तेमाल का तरीका और दोनों में से कौन-सा ज्यादा बेहतर है।

    रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

    रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को बालों के लिए एक पावरहाउस माना जाता है। इसमें मौजूद कार्नोसिक एसिड (Carnosic Acid) स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों को भरपूर पोषण मिलता है।

    यह न केवल बालों के झड़ने को रोकता है, बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद करता है। कई शोध में यह पाया गया है कि रोजमेरी ऑयल 2% मिनोक्सिडिल (Minoxidil) जितना ही प्रभावी हो सकता है, जो कि बालों के झड़ने के इलाज के लिए एक सामान्य दवा है।

    यह भी पढ़ें- बालों की अच्छी ग्रोथ में असरदार है रोजमेरी का तेल, यहां जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

    रोजमेरी ऑयल के फायदे

    • बालों का झड़ना कम करे: यह बालों के रोमों को मजबूत बनाता है और उन्हें समय से पहले झड़ने से रोकता है।
    • नए बाल उगाए: यह स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
    • रूसी और खुजली से राहत: इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो रूसी और स्कैल्प की खुजली को कम करने में मदद करते हैं।
    • सफेद बालों को रोके: यह समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या को भी कम कर सकता है।

    इस्तेमाल का सही तरीका

    रोजमेरी ऑयल को कभी भी सीधे स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह बहुत गाढ़ा होता है। इसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल, जोजोबा तेल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।

    • ऑयल मसाज: अपने नियमित तेल में रोजमेरी तेल की 4-5 बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण से अपनी स्कैल्प पर धीरे-धीरे मसाज करें। इसे कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें।
    • शैम्पू के साथ: आप शैम्पू करते समय भी शैम्पू में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।

    रोजमेरी वॉटर (Rosemary Water)

    रोजमेरी वॉटर बालों की देखभाल के लिए एक आसान और लाइट ऑप्शन है, जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनकी स्कैल्प ऑयली है या जो तेल लगाना पसंद नहीं करते।

    रोजमेरी वॉटर के फायदे

    • स्कैल्प को साफ रखे: यह स्कैल्प के पोर्स को खोलने और सूजन को कम करने में मदद करता है।
    • बालों को पोषण दे: यह बालों के रोम में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व पहुंचाता है।
    • डेली यूज: इसे रोजाना बालों पर स्प्रे किया जा सकता है, बिना किसी भारीपन के।
    • चमकदार बाल: नियमित इस्तेमाल से बालों में चमक आती है।

    इस्तेमाल का सही तरीका

    • कैसे बनाएं: एक कप पानी में ताजी या सूखी रोजमेरी की पत्तियां डालें। इसे 5-10 मिनट तक उबालें, जब तक कि पानी का रंग न बदल जाए। फिर इसे ठंडा करके छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें।
    • कैसे लगाएं: इस पानी को रोज अपनी स्कैल्प और बालों पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे धोने की जरूरत नहीं है। आप इसे 1-2 हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

    क्या है बेस्ट?

    अगर आप बालों की ग्रोथ और उनकी समस्याओं के लिए एक असरदार इलाज चाहते हैं, तो रोजमेरी ऑयल बेहतर ऑप्शन है। यह बालों के रोमों में गहराई तक जाकर काम करता है और इसके परिणाम जल्दी दिखाई देते हैं।

    दूसरी तरफ, अगर आप एक हल्का, रोजमर्रा का उपाय ढूंढ रहे हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखे और बालों को पोषण दे, तो रोजमेरी वॉटर एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिन्हें तेल लगाना पसंद नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Hair fall से हैं परेशान? सुबह उठकर पिएं इस पत्ती से बना जादुई ड्रिंक, मिलेंगे लंबे-घने और मजबूत बाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।