सेफ मान बार-बार लगा रहे हैं बालों में मेहंदी, तो एक बार जरूर जान लें इसके नुकसान; उड़ जाएंगे होश
मेहंदी बालों को नेचुरल कलर और न्यूट्रीशन देती है लेकिन बार-बार इसका उपयोग बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बालों में बार-बार मेहंदी लगाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए जानते हैं बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों को प्राकृतिक रूप से कलर करने के लिए मेहंदी का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। यह बालों को रेड और ब्राउन कलर की चमक देने के साथ-साथ उन्हें न्यूट्रीशन भी देती है। लेकिन अगर मेहंदी का बार-बार इस्तेमाल किया जाए, तो यह बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
खासतौर पर तब, जब बाजार में मिलने वाली हर्बल मेहंदी में केमिकल्स और डाई मिली होती हैं। बार-बार मेहंदी लगाने से बालों की नेचुरल बनावट खराब हो जाती है। तो आइए जानते हैं बार-बार मेहंदी लगाने के कुछ संभावित दुष्प्रभावों के बारे में-
बालों का रूखापन और नमी की कमी
मेहंदी बालों की नेचुरल नमी को सोख लेती है, जिससे बाल डल, ड्राई और बेजान हो जाते हैं। बार-बार इसका उपयोग करने से बालों में पर्याप्त नमी नहीं रह पाती, जिससे वे हल्के और कमजोर हो जाते हैं।
स्कैल्प में खुजली और एलर्जी
बाजार में मिलने वाली मेहंदी में अक्सर डाई और केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जो स्कैल्प में जलन, खुजली और एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
बालों का झड़ना और टूटना
लगातार मेहंदी लगाने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है.
बालों का रंग असमान और फीका पड़ना
बार-बार मेहंदी लगाने से बालों का रंग असमान हो सकता है। इसके अलावा, लंबे समय तक मेहंदी का उपयोग करने से बालों का नेचुरल कलर फीका और बेजान हो जाता है।
डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन
मेहंदी स्कैल्प की नमी को खत्म कर देती है, जिससे स्कैल्प ड्राई हो जाती है। जिससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की समस्या हो जाती है।
बालों की प्राकृतिक बनावट में बदलाव
लगातार मेहंदी लगाने से बालों की नेचुरली बनावट बिगड़ जाती है। इससे बाल घुंघराले, उलझे और असमान हो सकते हैं, जिससे उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है।
प्रोटीन की कमी से कमजोर बाल
मेहंदी में मौजूद टैनिन बालों के प्रोटीन को सोख लेते हैं, जिससे बालों की मजबूती कमजोर हो जाती है। इससे बाल पतले, हल्के और कमजोर दिखाई देने लगते हैं।
असमय सफेद बालों की समस्या
लगातार मेहंदी लगाने से बालों की जड़ों को आवश्यक न्यूट्रीशन नहीं मिल पाता, जिससे बालों की नेचुरल पिगमेंटेशन प्रभावित होती है, जिससे सफेद बाल समय से पहले आने लगते हैं।
बालों की ग्रोथ में रुकावट
बार-बार मेहंदी लगाने से हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। इससे नए बाल आने में भी रुकावट आती है।
बालों की चमक और जान खत्म होना
बार-बार मेहंदी लगाने से बालों की नेचुरल शाइन खत्म हो जाती है। इससे बाल बेजान और कमजोर दिखने लगते हैं, जिससे बालों का अट्रैक्शन कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें- बालों की कलरिंग में की जाने वाली ये गलतियां आपको दिखा सकती हैं बूढ़ा
यह भी पढ़ें- घर में हेयर कलर कर रहे हैं तो इन 5 जरूरी बातों का जरूर रखें ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।