Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंपल ठीक करने के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बताया गजब का नुस्खा, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Skincare Hack) ने एक इंटरव्यू में पिपंल ठीक करने का एक हैरान करने वाला नुस्खा बताया। इस नुस्खे के बारे में जानकर हो सकता है कि आपको भी यकीन न हो। इतना ही नहीं इंटरव्यू में उन्होंने अपना स्किन केयर रूटीन भी बताया जो उनकी दमकती त्वचा का राज है।

    Hero Image
    तो ऐसे ठीक करती हैं तमन्ना अपने पिंपल्स! (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम फिल्मी जगत के बड़े सितारों में शामिल है। इन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में भी काम किया है। तमन्ना न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी फैन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी खूबसूरत दमकती त्वचा देखकर हर किसी के मन में तमन्ना के स्किन केयर हैक्स जानने का मन जरूर करता होगा। हालांकि, पहले भी कई इंटरव्यूज में तमन्ना इस बारे में बात कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने एक काफी असरदार नुस्खा (Tamannaah Bhatia Pimple Hack) बताया, जिससे पिंपल काफी जल्दी ठीक हो जाते हैं। आइए जानें क्या है वह देसी नुस्खा।

    यह भी पढ़ें- पिंपल्स के कारण चेहरे पर हो गए हैं दाग, तो इन्हें नेचुरली दूर करने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस पैक्स

    पिंपल ठीक करने के उपाय

    एक इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया कि अगर उन्हें कभी पिंपल हो जाता है, तो वो सुबह उठकर बासी मुंह का थूक उस पर लगाती हैं। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन एक्ट्रेस बताती हैं कि यह नुस्खा वाकई काम करता है।

    सुबह के बासी थूक में ऐसे एंजाइम्स होते हैं, जो पिंपल को सुखा देते हैं, जिससे वह जल्दी ठीक हो जाता है। इस दावे का कोई साइंटिफिक दावा नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर देते हुए तमन्ना ने बताया कि बासी थूक लगाने से सचमुच पिंपल ठीक हो जाता है। लेकिन अगर आपको एक्ने की गंभीर समस्या है, तो डॉक्टर से मिलना चाहिए।

    कैसा है स्किन केयर रूटीन?

    हालांकि, इस इंटरव्यू में उन्हें अपने स्किन केयर के बारे में और भी कई टिप्स बताए, जिन्हें वे अपनी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती है। तमन्ना ने बताया कि एंटी-एजिंग स्किन केयर फॉलो करना काफी जरूरी है, खासकर 25 के बाद से। दरअसल, ये एंटी-एजिंग स्किन केयर से एजिंग के लक्षण जैसे- फाइन लाइन्स और रिंकल्स धीरे-धीरे आते हैं।

    इसके अलावा, तमन्ना ने बताया कि अच्छी स्किन के लिए हेल्दी डाइट को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि स्किन आपकी अंदरूनी सेहत का रिफ्लेक्शन है। इसलिए अगर आपको अच्छी स्किन चाहिए, तो हेल्दी खाना शुरू कर दीजिए। डाइट के साथ-साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट और पूरी नींद लेना भी बेहद जरूरी है

    नींद की कमी और ज्यादा स्ट्रेस आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप रोजाना कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें और डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन जैसी तकनीकों से तनाव कम करने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- चेहरा खराब कर सकती हैं 4 चीजें, डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा- 'Glowing Skin के चक्कर में भूलकर भी न लगाएं'