Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्राई करें लिपस्टिक के 5 शेड्स, हर स्किन टोन के लिए हैं परफेक्ट

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:59 PM (IST)

    एक ही रंग हर मौसम के लिए सही नहीं होता खासकर अगर बात लिपस्टिक की करें। गर्मी के मौसम में फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए लिपस्टिक के कुछ खास शेड्स (Lipstick Shades) ट्राई करने चाहिए। ये शेड्स (Summer Lipstick Colors) लाइट से लेकर डस्की हर स्किन टोन पर खूब जचते हैं। आइए जानें इन लिप शेड्स के बारे में।

    Hero Image
    Summer Lipstick Shades: गर्मी के मौसम में ट्राई करें ये लिप शेड्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आते ही हमारे मेकअप रूटीन में भी बदलाव आता है। तेज धूप और पसीने के कारण हैवी मेकअप टिकना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में लिप शेड (Lipstick Shades) का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लिप शेड्स (Summer Lipstick Colors) ऐसे होते हैं, जो न सिर्फ आपके लुक को फ्रेश और अट्रैक्टिव बनाते हैं, बल्कि लंबे समय तक चलते भी हैं। आइए जानते हैं गर्मियों के लिए बेस्ट 5 लिप शेड्स (Best Lipstick For Summer) के बारे में।

    कोरल (Coral)

    कोरल शेड गर्मियों के लिए परफेक्ट है, क्योंकि यह न्यूड और ब्राइट दोनों तरह के लुक में काम आता है। यह शेड पिंक और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन होता है, जो गोरी से लेकर गेहुंए रंगत वाली सभी स्किन टोन पर अच्छा लगता है। कोरल लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाने से चेहरे पर ताजगी और यूथफुलनेस आती है।

    क्यों चुनें?

    • सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट
    • नेचुरल और बोल्ड दोनों लुक देता है
    • धूप में भी खूबसूरत दिखता है

    यह भी पढ़ें: उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखाती हैं Makeup से जुड़ी ये 4 गलतियां, जानिए कैसे करें सुधार

    पिंक (Pink)

    पिंक शेड हर मौसम में पॉपुलर रहता है, लेकिन गर्मियों में यह और भी ज्यादा खिलता है। हल्के गुलाबी से लेकर हॉट पिंक तक, यह शेड आपके लुक को फीमिनिन और चार्मिंग बनाता है। अगर आप मिनिमल मेकअप पसंद करती हैं, तो पिंक टिंट या लिप बाम भी एक अच्छा ऑप्शन है।

    क्यों चुनें?

    • सॉफ्ट और रोमांटिक लुक के लिए बेस्ट
    • ऑफिस और कैजुअल वियर दोनों में काम आता है
    • लिप बाम के साथ लाइट शेड में भी यूज कर सकते हैं

    पीच (Peach)

    पीच शेड गर्मियों की शान है! यह शेड न्यूड और ऑरेंज का बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन है, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। अगर आपको बोल्ड कलर्स पसंद नहीं हैं, तो पीच लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट है। यह शेड खासतौर पर वेडिंग, ब्रंच या बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है।

    क्यों चुनें?

    • सबटल और क्लासी लुक देता है
    • सभी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं
    • स्किन टोन को ब्राइट करता है

    रेड ऑरेंज (Red-Orange)

    अगर आप बोल्ड लिप शेड पसंद करती हैं, तो रेड-ऑरेंज आपके लिए बेस्ट है। यह शेड टोमैटो रेड या टैंगी ऑरेंज की तरह दिखता है, जो गर्मियों में स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक देता है। यह शेड खासतौर पर पार्टीज और आउटिंग के लिए बेस्ट है।

    क्यों चुनें?

    • बोल्ड और ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट
    • गर्मियों के आउटफिट्स के साथ बेहतरीन मैच करता है
    • डार्क स्किन टोन पर खूब जंचता है

    बेरी (Berry)

    बेरी शेड्स जैसे डार्क पिंक, प्लम या रेडिश-पर्पल गर्मियों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह शेड इवनिंग पार्टीज या डिनर डेट के लिए बेस्ट है। अगर आप चाहें तो इसे ब्लॉट करके डेटाइम लुक के लिए भी यूज कर सकती हैं।

    क्यों चुनें?

    • रिच और लग्जरी लुक देता है
    • डार्क और फेयर दोनों स्किन टोन पर अच्छा लगता है
    • मैट फिनिश में लंबे समय तक टिकता है

    यह भी पढ़ें: आपकी उम्र को कम दिखाते हैं ये 5 Lipstick Shades, आज ही करें मेकअप किट में शामिल