Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है हल्दी, मगर Skincare में भूलकर भी न करें इस तरह इस्तेमाल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:27 PM (IST)

    Skincare में हल्दी का इस्तेमाल कई लोग करते हैं लेकिन खूब कोशिशों के बाद भी जब मनचाहा निखार नहीं मिल पाता है तो अक्सर सवाल खड़ा होता है कि आखिर चूक कहां हो गई? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत में हल्दी का यूज करते समय कौन-सी 5 गलतियों (Turmeric Face Pack Mistakes) से बचना चाहिए।

    Hero Image
    Skincare में ऐसे बिल्कुल न करें हल्दी का यूज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हल्दी... हमारी रसोई का वो सुनहरा मसाला जो सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि अपने शानदार औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। खासकर, इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। यही वजह है कि सदियों से हल्दी का इस्तेमाल Skincare में होता आ रहा है, चाहे वो शादी का उबटन हो या दादी-नानी के नुस्खे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, एक तरफ जहां हल्दी के ढेरों फायदे हैं, वहीं इसका गलत इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। जी हां, कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे फायदे की जगह नुकसान हो जाता है। आइए जानते हैं, किन तरीकों से आपको हल्दी का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

    सीधे स्किन पर सूखी हल्दी लगाना

    बहुत से लोग सोचते हैं कि सीधे हल्दी पाउडर को चेहरे पर लगाने से ज्यादा असर होगा, लेकिन यह तरीका बिल्कुल गलत है। सूखी हल्दी त्वचा पर जलन पैदा कर सकती है, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है। यह त्वचा को रूखा बना सकती है और रैशेज का कारण बन सकती है। हल्दी की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे हमेशा किसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर ही लगाना चाहिए।

    बहुत ज्यादा हल्दी का यूज करना

    "जितना ज्यादा, उतना बेहतर" -यह बात हल्दी पर लागू नहीं होती। थोड़ी मात्रा में हल्दी भी अपना काम बखूबी करती है। अगर आप बहुत ज्यादा हल्दी लगा लेते हैं, तो यह आपकी त्वचा पर एक गहरा पीला रंग छोड़ सकती है, जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा यूज से त्वचा में रूखापन या जलन भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- दोनों में से ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए कौन ज्‍यादा असरदार? यहां दूर करें कन्‍फ्यूजन

    हल्दी का पैक लंबे समय तक लगाए रखना

    हल्दी का फेस पैक 15-20 मिनट से ज्यादा देर तक त्वचा पर नहीं रखना चाहिए। कुछ लोग सोचते हैं कि इसे जितनी देर तक रखेंगे, उतना ही ज्यादा निखार आएगा, लेकिन यह एक बड़ी गलती है। ज्यादा देर तक हल्दी लगाए रखने से त्वचा पर पीलापन बैठ सकता है, जो कई दिनों तक नहीं छूटता। वहीं, सेंसिटिव स्किन वालों को इससे खुजली या जलन भी हो सकती है।

    साबुन या फेसवॉश से तुरंत चेहरा धोना

    हल्दी का पैक हटाने के बाद तुरंत साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करने से बचें। बता दें, हल्दी के गुणों को त्वचा में समाने में थोड़ा समय लगता है। अगर आप तुरंत साबुन लगा लेते हैं, तो हल्दी का असर कम हो सकता है और आपकी त्वचा रूखी भी हो सकती है। हल्दी का पैक हटाने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें और 24 घंटे तक साबुन या फेसवॉश से बचें। बाद में एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

    बिना पैच टेस्ट के इस्तेमाल करना

    कोई भी नया स्किनकेयर प्रोडक्ट या घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए और हल्दी के साथ भी यह बेहद जरूरी है। अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से या कान के पीछे थोड़ी सी हल्दी लगाकर देखें। 24 घंटे तक इंतजार करें और देखें कि कोई रेडनेस, खुजली या जलन तो नहीं हो रही। अगर सब ठीक है, तभी इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- चेहरे पर फिटकरी लगाने से दूर होंगी 5 समस्याएं, चेहरे के दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner