वैक्सिंग के बाद स्किन पर हो जाते हैं दाने, ये 4 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे राहत; एक बार जरूर करें ट्राई
वैक्सिंग के बाद महिलाओं को अक्सर त्वचा पर दाने रेडनेस और जलन की समस्या होती है। वैक्सिंग के दौरान त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं जिससे गंदगी और बैक्टीरिया के कारण दाने हो सकते हैं। हालांकि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। इससे आपकी स्किन भी मुलायम बनेगी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां क्लीन और स्मूद स्किप पाने के लिए हाथाें और पैरों का वैक्सा कराती हैं। हालांकि, इस दौरान हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनमें से एक आम परेशानी है स्किन पर छोटे-छोटे दानों का हो जाना। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें वैक्सिंग के बाद रेडनेस, जलन या दाने की समस्या ज्यादा होती है। ये दाने न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि कभी-कभी खुजली और जलन भी करते हैं, जिससे परेशानी और भी बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि वैक्सिंग के दौरान स्किन की ऊपरी लेयर के साथ-साथ बाल भी खींचे जाते हैं। इससे पोर्स खुल जाते हैं और उसमें गंदगी या बैक्टीरिया चले जाने पर दाने हो सकते हैं। कई बार तो रेजर या वैक्स का रिएक्शन भी इसका कारण बनता है। हालांकि, इससे परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इससे राहत पाया जा सकता है।
इन नुस्खों से न केवल स्किन को ठंडक मिलती है, बल्कि इन्फेक्शन और जलन से भी बचा जा सकता है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपकाे ऐसे ही कुछ असरदार और आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो वैक्सिंग के बाद स्किन पर होने वाले दानों से छुटकारा दिलाएंगे, साथ ही स्किन को भी सॉफ्ट बनाने का काम करेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से -
बर्फ से करें सिंकाई
वैक्सिंग के बाद अगर आपको दाने हो गए हैं और खुजली भी हो रही है तो आपको बर्फ से सिंकाई करना चाहिए। इससे स्किन को ठंडक मिलती है। इस कारण दाने और खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। बर्फ से सिंकाई करने से आपको 15 से 20 मिनट में ही आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Perfume या Deodorant, दोनों में क्या है बेस्ट? इस्तेमाल करने से पहले जान लें इनके बीच का अंतर
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
कई बार वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है। इससे भी खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। इससे स्किन को नमी मिलेगी। ड्राईनेस भी दूर होगी।
पुदीने के पत्ते करेंगे कमाल
वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, दाने और रैशेज से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का लेप भी लगा सकती हैं। पुदीने के पत्तों को पीसकर वैक्सिंग वाली जगहों पर कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं। बाद में सादे पानी से धो लें। इसके बाद नारियल का तेल लगाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।
पानी से बनाएं दूरी
आपको बता दें कि वैक्सिंग के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। इससे जलन और रैशेज होना तो आम बात है। कोशिश करें कि वैक्सिंग के बाद स्किन को गीला करने से बचें। वरना जलन की समस्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: ना स्ट्रिप्स की जरूरत, ना पार्लर का खर्च! Black Heads हटाने के लिए आजमाएं 4 नुस्खे; फिर देखें कमाल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।