वापस मिल सकती है बालों की खोई चमक और लंबाई, बस डाइट में शामिल करने होंगे Biotin Rich 5 Foods
क्या आपके बाल पहले जैसे घने और शाइनी नहीं रहे? अगर हां तो आपको अपनी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है! बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए सिर्फ महंगे शैंपू या ट्रीटमेंट ही नहीं सही पोषण भी जरूरी है। आइए जानते हैं वे 5 बायोटिन-रिच फूड्स (Biotin Rich Foods) जो आपके बालों की खोई हुई चमक और लंबाई को वापस ला सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Biotin Rich Foods: क्या आपके बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो गए हैं? क्या आपको बालों का झड़ना और ग्रोथ रुकने की समस्या हो रही है? अगर हां, तो इसका सबसे बड़ा कारण बायोटिन (Biotin) की कमी हो सकता है।
बायोटिन, जिसे विटामिन B7 भी कहा जाता है, हमारे बालों, स्किन और नाखूनों की सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और खोई हुई चमक लौटाने में मदद करता है। अच्छी बात यह है कि आप डाइट में कुछ खास बायोटिन-रिच फूड्स (Foods For Hair Growth) को शामिल कर आसानी से अपने बालों को फिर से हेल्दी बना सकते हैं।
बादाम और अखरोट
बादाम और अखरोट सिर्फ दिमाग ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी अमृत हैं! इनमें भरपूर मात्रा में बायोटिन, विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को झड़ने से बचाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं।
कैसे खाएं?
- रोज 5-6 बादाम और 2-3 अखरोट भिगोकर खाएं।
अंडा
अगर आपको मजबूत और घने बाल चाहिए, तो अंडा जरूर खाएं! अंडे की जर्दी (Egg Yolk) में बायोटिन की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। साथ ही, अंडे में प्रोटीन और अमीनो एसिड होते हैं, जो डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं।
कैसे खाएं?
- रोज 1-2 उबले अंडे या ऑमलेट के रूप में खाएं।
यह भी पढ़ें- अच्छी हेयर ग्रोथ के लिए दालचीनी का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे सिल्की और मजबूत बाल
एवोकाडो
एवोकाडो एक सुपरफूड है जो बालों की नमी को बनाए रखता है और उन्हें चमकदार बनाता है। इसमें बायोटिन, हेल्दी फैट और विटामिन E होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और हेयर फॉल रोकते हैं।
कैसे खाएं?
- इसे स्मूदी, सलाद या सैंडविच में शामिल करें।
सूरजमुखी के बीज
अगर आप बालों की हेल्थ सुधारना चाहते हैं, तो सूरजमुखी के बीज जरूर खाएं। इनमें बायोटिन, जिंक और विटामिन B6 होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और नए बालों के विकास में मदद करते हैं।
कैसे खाएं?
- 1-2 चम्मच सूरजमुखी के बीज स्नैक्स के रूप में खाएं या सलाद में डालें।
शकरकंद
शकरकंद में बायोटिन के साथ-साथ बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं और उनकी लंबाई बढ़ाने में मदद करते हैं।
कैसे खाएं?
- उबली या भुनी हुई शकरकंद खाएं या इसकी चाट बनाकर खाएं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ स्किन ही नहीं बालों के लिए भी रामबाण है Rice Water सीरम, जानें बनाने और लगाने का सही तरीका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।