Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Promise Day 2025: प्रॉमिस डे पर वादों से बांधें रिश्ते की डोर, पार्टनर को भेजें ये खास मैसेज

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:24 AM (IST)

    प्रॉमिस डे हर साल 11 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के दौरान मनाया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए एक खास मौका होता है अपने प्यार को और भी मजबूत बनाने का एक दूसरे से अटूट वादे करने का। इस प्रॉमिस डे (Happy Promise Day 2025) अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेज-कोट्स शेयर करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए इसका शानदार कलेक्शन लाए हैं।

    Hero Image
    Promise Day पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए ये मैसेज हैं परफेक्ट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Promise Day 2025: प्रेम और रिश्तों की गहराई को समर्पित प्रॉमिस डे (Promise Day) हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का पांचवां दिन होता है और इसका महत्व रिश्तों में वादों की अहमियत को उजागर करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉमिस डे 2025 के इस खास मौके पर, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ रिश्ते की डोर को और मजबूत कर सकते हैं। साथ ही, हम आपके लिए कुछ खास मैसेज (Promise Day 2025 Messages) भी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

    प्रॉमिस डे विशेज इन हिंदी (Promise Day Wishes in Hindi)

    1) आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा,

    अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा,

    सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि,

    कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    2) जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,

    जान के लिए कर दूं कुरबान यारी,

    जान के लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी,

    अब तुमसे क्या छिपाना,

    तुम ही तो हो जान हमारी।

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    3) कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,

    जिन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,

    ये वादा रहा हमारा आपसे,

    कभी जुदा ना होंगे हम आपसे।

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    4) ये वादा है हमारा,

    कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

    जो गए तुम हमें भूलकर,

    ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    5) हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

    अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

    ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,

    कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    यह भी पढ़ें- इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ये 5 वादें, रिश्ते में घुल जाएगी प्यार की मिठास

    6) किया था वादा आपने आने का,

    आप निभाना भूल गए,

    आग तो लगा दी है मेरे दिल में,

    लेकिन आप इसे बुझाना भूल गए...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    7) मैं आज आपसे ये वादा करता हूं,

    आपकी हर खुशी पर जान कर दूंगा निछावर,

    आपकी हर मंजिल का बन जाऊंगा मैं रास्ता,

    इतना प्यार करूंगा आपसे की,

    सात जन्म भी कम पड़ जाएंगे...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    8) हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती,

    कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,

    जब भी जरूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे,

    मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    9) वादा है तुझसे, हर जनम में तेरा ही रहूंगा,

    मैं तुम्हारी हर खुशी का ख्याल रखूंगा,

    और तुम्हारे हर दर्द को अपना समझूंगा।

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    10) हम जब भी साथ होंगे,

    दो जिस्म एक जान होंगे,

    आओ कर ले ये वादा,

    हम कभी ना जुदा होंगे...

    हैप्पी प्रॉमिस डे!

    यह भी पढ़ें- रोज डे के साथ हुई वेलेंटाइन वीक शुरुआत, देखें मोहब्बत के 7 दिनों की लिस्ट