Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: आजादी के दिन शेयर करें वीर सैनानियों के 25 मशहूर नारे, रगों में भर जाएगी देशभक्ति

    हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। इस साल भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मना रहा है। देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए हमारे देश के कई वीर सपूत खुशी-खुशी शहीद हो गए। 15 अगस्त इन वीरों को याद करने का दिन है। आइए पढ़ें इनके दिए कुछ मशहूर नारे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:23 AM (IST)
    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पढ़ें जोश भर देने वाले नारे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज का दिन हर एक भारतीय के लिए बेहद खास और खुशी का दिन है। यह वही दिन है, जब आजाद भारत का जन्म हुआ था। अंग्रेजों की गुलामी से 200 सालों बाद भारत इसी दिन साल 1947 को आजाद हुआ था। इसलिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) मनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दिन हर भारतीय के लिए खास महत्व रखता है और देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष की याद दिलाता है। 15 अगस्त का दिन हमारे वीर सेनानियों को याद करने का है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की हंसते-हंसते कुर्बानी दे दी। आइए इस मौके पर इस मौके पर आप अपने परिवारजनों और दोस्तों को कुछ प्रेरणादायक नारे (Happy Independence Day 2025) भेज सकते हैं, जो उनकी रगों में जोश भर देंगे।

    स्वतंत्रता दिवस के लिए प्रेरणादायक नारे

    "करो या मरो" – महात्मा गांधी

    "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" – राम प्रसाद बिस्मिल

    "जय हिंद" – सुभाष चंद्र बोस

    "वंदे मातरम्" – बंकिम चंद्र चटर्जी

    "इंकलाब जिंदाबाद" – भगत सिंह

    "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" – सुभाष चंद्र बोस

    "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है" – बाल गंगाधर तिलक

    “दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्रशेखर आजाद

    “बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है” – भगत सिंह

    “सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा” – अल्लामा इकबाल

    “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” – श्यामल लाल गुप्ता

    "आराम हराम है" – जवाहरलाल नेहरू

    “अब जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है, जो न आए देश के काम वो बेकार जवानी है” – चंद्रशेखर आजाद

    "भारत छोड़ो" – महात्मा गांधी

    "सत्यमेव जयते" – पंडित मदन मोहन मालवीय

    "जन गण मन अधिनायक जय हे" – रवींद्रनाथ टैगोर

    "हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान" – भारतेंदु हरिश्चंद्र

    "दिल्ली चलो" – सुभाष चंद्र बोस

    "स्वदेशी अपनाओ" – लाला लाजपत राय

    "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले" – राम प्रसाद बिस्मिल

    "मेरे रक्त में भी देशभक्ति है" – खुदीराम बोस

    "जागो, जागो, भारत जागो" – स्वामी विवेकानंद

    "हिंदुस्तान जिंदाबाद" – चंद्रशेखर आजाद

    "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" – डॉ. भीमराव अंबेडकर

    “जय जवान, जय किसान” – लाल बहादुर शास्त्री

    ये नारे हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाने और साहस देने के लिए दिए थे। स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान इन नारों ने देशवासियों के भीतर के जोश को जगाए रखा और जंग जारी रखने की प्रेरणा दी। इसलिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इन नारों को याद करना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन, बेहतर स्पीच तैयार करने का आसान तरीका

    यह भी पढ़ें- Independence Day: फांसी से 19 घंटे पहले लिखा था आखिरी पत्र, आज भी गुमनाम हैं आजादी के लिए जान देने वाल वीर सपूत