Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ साड़ी या गहने नहीं, बल्कि अपनी पत्नी को दें ये खास तोहफे

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:36 AM (IST)

    करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस खास मौके पर पति भी अपनी पत्नी को कुछ न कुछ तोहफा देते हैं। आइए साड़ी या गहनों के अलावा और क्या खास गिफ्ट कर सकते हैं।

    Hero Image
    करवा चौथ के लिए गिफ्ट आइडियाज (Picture Courtesy: Freepik)

    सुमन अग्रवाल, नई दिल्ली। करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) पर पत्नी को उपहार में साड़ी और गहने देने की परंपरा अब पुरानी हो गई है। बदलते समय के साथ गिफ्ट्स देने के ट्रेंड भी बदले हैं।

    पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए तो गिफ्ट भी खास होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इस साल आनलाइन- आफलाइन कौन से ट्रेडिंग गिफ्टस (Karwa Chauth Gift Ideas) उपलब्ध है, जो आपके करवा चौथ को बनाएंगे खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीपेड गिफ्ट कार्ड

    कई बार पत्नी को पति से पैसे मांगने में झिझक हो सकती है, इसलिए अगर आपकी पत्नी शापिंग की शौकीन हैं तो उन्हें करवा चौथ पर प्रीपेड गिफ्ट कार्ड उपहार में दे सकते हैं, ताकि वे अपनी मनपसंद खरीदारी कर सकें।

    निवेश योजना

    वैसे तो आजकल अधिकांश लोग पत्नियों के लिए बचत और निवेश के प्लान बनाते हैं, लेकिन अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है तो यह अच्छा मौका है। पत्नी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बेहतरीन निवेश की योजना बना सकते हैं।

    हॉलिडे ट्रिप

    अगर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उनके पसंदीदा डेस्टिनेशन की ट्रिप प्लान करें। यह पति-पत्नी दोनों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही दोनों को एकसाथ वक्त बिताने का मौका भी मिलेगा।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    सोने का सिक्का या बिस्किट

    सोने के आभूषण अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद होते हैं उन्हें सोना पहनना और रखना दोनों ही अच्छा लगता है। करवाचौथ पर अगर उन्हें सोने का सिक्का या सोने का बिस्किट दिया जाए तो वह बहुत खुश होंगी, क्योंकि यह निवेश और बचत की एक बेहतरीन योजना है।

    किचन का सामान

    महिलाओं का अधिकांश समय किचन में ही जाता है। ऐसे में किचन के पुराने उपकरण जो पुराने हो गए हैं, उन्हें बदलकर नए उपकरण ला सकते हैं। इसके अलावा कुकिंग आसान करने के लिए नए उपकरण, जैसे काफी मेकर, एयर फ्रायर जैसा सामान भी अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    स्पा पैकेज

    त्योहारों की तैयारियों के बीच महिलाओं को अपने लिए वक्त नहीं मिलता, इसलिए अगर उन्हें स्पा के पैकेज का सालाना सब्सक्रिप्शन गिफ्ट किया जाए तो वे बहुत खुश हो जाएंगी। दरअसल, महिलाओं को खुश करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

    स्मार्ट या स्टाइलिश वॉच

    आजकल महिलाएं फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक हो गई है। ऐसे में स्मार्ट वॉच उनके लिए एक बेहतरीन उपहार है। इससे वे अपनी सेहत से जुड़ी पल-पल की अपडेट ले पाएंगी। ऐसा गिफ्ट देने से यह भी जाहिर होगा कि पति, पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद है। इसके अलावा आप पत्नी को ब्रांडेड और स्टाइलिश घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनके परिधान के साथ मेल खाती हो ।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    गैजेट्स

    महिलाओं को गैजेट्स बहुत पसंद आते हैं, जैसे नई तकनीक वाले मोबाइल फोन, कैमरा, आटोमेटेड मिरर आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं। करवा चौथ कस्टमाइज्ड थाली करवा चौथ की थाली में केवल पूजा सामग्री न रखकर इसे कस्टमाइज्ड बनाना एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मेकअप किट, ज्वैलरी आदि रखकर दे सकते हैं।

    लग्जरी ब्यूटी किट

    हर महिला को सजना-संवरना पसंद है। इन दिनों आनलाइन ब्यूटी किट्स पर काफी डिस्काउंट चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा कोई तोहफा दे सकते हैं, जिसमें ब्यूटी के सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Blouse Designs: करवा चौथ के लिए यहां देखें स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन, मिलेगा एलिगेंट लुक

    यह भी पढ़ें- 09 या 10 अक्टूबर...कब है करवा चौथ व्रत और चलनी से पति को क्यों निहारती हैं सुहागिनें? जानें पंडित जी के जवाब