Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में रोजाना पिएंगे दालचीनी का काढ़ा, तो कोसों दूर रहेंगी सेहत से जुड़ी 5 परेशानियां

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:28 PM (IST)

    दालचीनी सिर्फ एक मसाला ही नहीं बल्कि आयुर्वेद में एक बहुमूल्य औषधि भी है। सदियों से इसकी छाल का इस्तेमाल सेहत से जुड़ी कई पेरशानियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है। आइए आज हम आपको सर्दियों में दालचीनी का काढ़ा पीने के कुछ लाजवाब फायदों (Cinnamon Kadha Benefits) के बारे में बताते हैं जिन्हें जानकर आप भी इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना लेंगे।

    Hero Image
    सर्दियों में इम्युनिटी के लिए रामबाण है दालचीनी का काढ़ा (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दालचीनी सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला ही नहीं है, बल्कि यह एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि भी है। इसकी खुशबू से भरी छाल न सिर्फ आपके व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि आपकी सेहत को भी कई तरह से फायदे (Health Benefits Of Cinnamon) पहुंचाती है। सर्दियों में दालचीनी का काढ़ा पीना तो मानो सेहत का अमृत पीना हो। यह न सिर्फ आपके शरीर को गर्माहट देता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है। दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और आपको कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। तो आइए जानते हैं कि दालचीनी का काढ़ा पीने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस का साथी

    दालचीनी वजन घटाने का एक नेचुरल और असरदार तरीका है। यह न सिर्फ आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जिससे आपकी कैलोरी बर्निंग क्षमता बढ़ जाती है, बल्कि यह आपकी भूख को भी कम करती है। इसके अलावा, दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में मदद करती है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती। नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीने से आपका शरीर ज्यादा इंसुलिन सेंसिटिव बन जाता है, जिसके चलते फैट में कमी आती है और वेट लॉस करना आसान हो जाता है।

    इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

    दालचीनी, अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के कारण, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर आपको कई बीमारियों से बचाती है। इसमें मौजूद पॉलीफिनॉल और प्रोऐंथोसाइनिडिन्स जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाचन संबंधी समस्याओं जैसे कब्ज को दूर करने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- ठंड के दिनों में गर्मी का एहसास कराएंगी 5 चाय, सेहत होगी दुरुस्त और स्वाद भी होगा जबरदस्त

    हार्ट के लिए फायदेमंद

    दालचीनी खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला होने के साथ-साथ आपकी हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और धमनियों में ब्लॉकेज को रोकने में मदद करती है। नियमित रूप से दालचीनी का सेवन करने से खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) कम होता है और नसों में जमा चर्बी घुलकर निकल जाती है। इससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है और हार्ट हेल्दी रहता है।

    खांसी-जुकाम से छुटकारा

    सर्दियों में रोजाना दालचीनी का काढ़ा पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके एंटीवायरल गुण इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं, जिससे आप जुकाम, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा, दालचीनी कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में भी मदद करती है, जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है।

    गठिया के दर्द में आराम

    सर्दियों में अक्सर गठिया का दर्द बढ़ जाता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दालचीनी और शहद का एक जादुई काढ़ा आपके दर्द को कम कर सकता है। हल्के गर्म पानी में दालचीनी और शहद मिलाकर पीने से जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है। इसलिए, इस हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक को आज ही अपनी डाइट में शामिल करें।

    यह भी पढ़ें- दिखने लगी है हड्डियां और नहीं बढ़ रहा है वजन, तो Weight Gain के लिए आप भी ट्राई करें ये स्मूदीज

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।