Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025: तीसरे द‍िन बप्‍पा को लगाएं पूरन पोली का भोग, पूरी होगी हर मुराद; आसान है रेस‍िपी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:04 PM (IST)

    इन द‍िनों गणेशोत्सव की धूम देखने को म‍िल रही है। घर-घर में बप्‍पा के मूर्तियों की स्‍थापना की गई है। इस मौके पर बप्पा को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह के भोग अर्पित करते हैं। बप्‍पा उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। पूरन पोली महाराष्ट्र की एक प्रसिद्ध मिठाई है। इसे बनाना आसान है। गणेशोत्‍सव के तीसरे द‍िन बप्‍पा को पूरन पोली का भोग लगा सकते हैं।

    Hero Image
    Ganesh Utsav के तीसरे द‍िन भगवान गणेश को लगाएं ये भोग (Image Credit- Freepik/Pinterest)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। गणेशोत्‍सव 27 अगस्‍त से शुरू हो चुका है। बप्पा के भक्त इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उन्‍हें कई तरह के भोग अर्पित क‍िए जाते हैं। अब जब गणेश चतुर्थी और भोग की बात हो रही है तो महाराष्ट्र की फेमस पूरन पोली का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। आप बप्‍पा को पूरन पोली का भी भोग लगा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन पोली का भोग भी बप्‍पा को अत्‍यंत प्रि‍य है। आपसे प्रसन्‍न होकर बप्‍पा आपकी सभी मुरादों को पूरा करेंगे। इसे बनाना ज‍ितना आसान होता है, उससे कहीं ज्‍यादा से हमारे हेल्‍थ के ल‍िए भी फायदेमंद मानी जाती है। आज हम आपको गणेशोत्‍सव के तीसरे द‍िन बप्‍पा को भोग लगाने के ल‍िए पूरन पोली की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। साथ ही इनके फायदों के बारे में भी जानेंगे। आइए जानते हैं व‍िस्तार से -

    पूरन पोली बनाने के ल‍िए इन सामग्र‍ियों की पड़ेगी जरूरत

    भरावन के लिए

    • चने का दाल एक कप
    • गुड़ एक कप (कद्दूकस किया हुआ)
    • इलायची पाउडर आधा चम्मच
    • जायफल पाउडर एक चुटकी (ऑप्शनल)
    • घी एक बड़ा चम्मच

    आटे के लिए

    • मैदा एक कप
    • गेहूं का आटा ए‍क कप
    • हल्दी पाउडर एक चौथाई चम्मच
    • नमक चुटकीभर
    • घी या तेल दो बड़े चम्मच (मोयन के ल‍िए)
    • पानी जरूरत के अनुसार
    • सेंकने के लिए घी जरूरत अनुसार

    पूरन पोली बनाने की व‍िधि‍

    • पूरन पोली बनाने के ल‍िए सबसे पहले चने के दाल को धोकर दो से तीन घंटों के ल‍िए भिगो दें।
    • चाहें तो रात भर के ल‍िए भी भ‍िगो सकते हैं।
    • अब प्रेशर कुकर में 2 कप पानी डालकर दाल को नरम होने तक पका लें।
    • इसके बाद एक्‍सट्रा पानी छान लें और दाल को अच्छी तरह मैश कर लें।
    • अब कड़ाही में घी गर्म करें, उसमें मैश की हुई दाल और गुड़ डालकर पकाएं।
    • जब मिश्रण गाढ़ा होकर एकसाथ हो जाए तब इलायची और जायफल पाउडर डालकर मिला दें।
    • अब इसको ठंडा होने के लिए रख दें।
    • दूसरी तरफ मैदा और गेहूं का आटा मिलाकर उसमें हल्दी, नमक और तेल डालें।
    • पानी की मदद से नरम आटा गूंथ लें।
    • इसे ढककर कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए रख दें।
    • अब जब आटा सेट हो जाए तो आटे की छोटी लोई बनाकर बेल लें।
    • बीच में भरावन रखकर लोई को बंद करें।
    • हल्के हाथ से बेलकर रोटी जैसा शेप दें।
    • गरम तवे पर दोनों तरफ घी लगाकर सुनहरा होने तक सेंक लें।
    • आपकी पूरन पोली तैयार है।

    ऐसे लगाएं बप्‍पा को भोग

    गरमागरम पूरन पोली को ऊपर से घी लगाकर दूध या आमरस के साथ आप बप्‍पा को भोग अर्पित करें। साथ ही गणेश जी को धूप दीप दि‍खाकर भोग अर्पित करें। बप्‍पा आपसे प्रसन्‍न होकर आपकी सभी कामनाओं को पूरा करेंगे। इसके बाद सभी में प्रसाद का व‍ितरण करें।

    क्‍या हैं इसके फायदे?

    • ये वजन कम करने में मददगार है।
    • इसे खाने से इम्युनिटी बूस्‍ट होती है।
    • इसमें मौजूद गुड़ शरीर की कमजोरी दूर करता है।
    • ये डाइजेशन को भी बेहतर बनाना है।
    • एनीमिया की द‍िक्‍कतों से राहत द‍िलाता है।

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों लगाया जाता है Ganpati Bappa Morya का जयकारा? द‍िलचस्‍प है गणेश जी के इस नाम की कहानी

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जी को भूल से भी न चढ़ाएं ये चीजें, वरना झेलनी पड़ेगी बप्पा की नाराजगी