Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाई से Desi Ghee निकालना लगता है मुश्किल काम, तो दादी मां के इस नुस्खे से मिलेगा गांव जैसा दानेदार घी

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 07:31 PM (IST)

    घर का बना देसी घी न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि शुद्ध होने के कारण यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपको भी मलाई से घी निकालना मुश्किल काम लगता है तो यहां बताई रेसिपी (malai se ghee kaise nikale) आपके बहुत काम आने वाली है। इस विधि से अगर आप भी देसी घी निकालेंगे तो काम बिना किसी गलती के पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    मिनटों में तैयार होगा घर पर बना देसी घी, फॉलो करनी होगी दादी मां की ये रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिन-ब-दिन बढ़ रही डिमांड के कारण आज मार्केट में मिल रहे देसी घी की शुद्धता पर कई सवाल खड़े होते हैं। सेहत को मिलावटी घी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बेहतर है कि आप इसे घर पर ही बनाना (tips for making ghee) सीख लें। अगर आपको भी ये झंझट का काम लगता है, तो दादी मां की बताई इस रेसिपी को आजमाकर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी घी निकालने के लिए सामग्री

    • ताजी मलाई
    • मोटे तले का पैन

    देसी घी निकालने की विधि

    • देसी घी निकालने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले के पैन में ताजी मलाई को धीमी आंच पर गर्म करें।
    • मोटे तले का पैन इसलिए बेहतर है क्योंकि यह समान रूप से गर्म होता है और घी को जल्दी जलने से बचाता है।
    • इसके बाद मलाई में मौजूद पानी उबलना शुरू हो जाएगा, फिर इस दौरान पैन को ढकने से बचें ताकि पानी जल्दी उड़ जाए।
    • अब पानी उबलने के बाद, आंच को और धीमी कर दें और इस मलाई को तब तक पकाएं जब तक कि पानी पूरी तरह से सूख न जाए।
    • इस दौरान बीच-बीच में मलाई को हल्का-सा चलाते रहें, फिर पानी सूखने के बाद मलाई से घी अलग होना शुरू हो जाएगा।
    • इसके बाद घी ऊपर तैरने लगेगा और दूध की खुरचन नीचे बैठ जाएगी।
    • फिर आपको एक छन्नी की मदद से देसी घी को दूध की खुरचन से अलग कर लेना है।
    • आखिर में घी को ठंडा होने दें और फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।

    यह भी पढ़ें- Weight Loss कर रहे हैं तो देसी घी खाएं या नहीं! ज्यादातर लोगों को नहीं पता सच्चाई

    इन चीजों का भी रखें ध्यान

    • हमेशा ताजी मलाई का ही इस्तेमाल करें। पुरानी मलाई से घी का स्वाद और रंग बिगड़ सकता है।
    • मलाई को हमेशा धीमी आंच पर ही पकाएं। तेज आंच पर पकाने से घी जल सकता है।
    • बीच-बीच में मलाई को थोड़ा-थोड़ा चलाते रहें। इससे घी समान रूप से पकेगा।
    • देसी घी निकालने के लिए मोटे तले वाले पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे देसी घी जलेगा नहीं।
    • दूध की खुरचन को फेंकने की बजाय आप इसका यूज पनीर बनाने के लिए कर सकते हैं।
    • देसी घी का रंग मलाई के रंग पर निर्भर करता है। गाय के दूध की मलाई से बना घी पीले रंग का होता है, जबकि भैंस के दूध की मलाई से निकाला गया घी थोड़ा-सा सफेद होता है।

    यह भी पढ़ें- बेफिक्र होकर खाएं देसी घी, यूं घटेगी पेट की चर्बी और मोटापे से मिलेगा छुटकारा