Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर आसानी से बनाएं शादी में बनने वाला मूंगदाल हलवा, जानें बनाने की सबसे आसान रेसिपी

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 07:21 AM (IST)

    भारत की क्लासिक मिठाइयों में से एक है मूंगदाल का हलवा जिसे खासतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है। यह घी में भुनी मूंगदाल दूध चीनी खोया और ड्राई फ्रूट्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऐसे बनाएं मूंग दाल का टेस्टी हलवा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Moong Dal Halwa Recipe: भारत की क्लासिक मिठाइयों में से एक खस मिठाई है, मूंगदाल हलवा। सर्दियों में तो इसे खासतौर पर बनाया जाता है, जिसमें घी में भुनी हुई मूंगदाल का पेस्ट, दूध, चीनी, खोया और ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं।पूरे भारत में प्रसिद्ध ये हलवा उत्तर भारत की एक लोकप्रिय मिठाई है। टेस्ट में ये हलवा बहुत ही स्वादिष्ट होता है, जो मुंह में जाते ही घुल जाता है, जिसकी मिठास और स्वाद कुछ देर तक मुंह में बनी रहती है। इसके अलावा ये हलवा सर्दियों में शरीर को गर्म भी रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो मूंगदाल हलवा को,अक्सर त्योहारों और खास अवसरों पर बनाया जाता है, लेकिन सर्दियों में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। इसकी लाजवाब खुशबू और मलाईदार टेक्सचर इसे और भी खास बना देती है। यह मिठाई पोषण से भरपूर होती है,जिसे बनाना भी बेहद आसान है। तो फिर देर किस बात कि आईए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में। 

    मूंगदाल हलवा रेसिपी

    सामग्री

    • मूंगदाल – 1 कप (4-5 घंटे भिगोई हुई)
    • घी – ½ कप
    • दूध – 1 कप
    • चीनी –1 कप (स्वाद अनुसार)
    • खोया – ½ कप
    • इलायची पाउडर – ¼ टीस्पून
    • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मेवे – बादाम, काजू, पिस्ता (पसंद अनुसार)

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में इम्युनिटी बूस्ट करेगा आंवले का मुरब्बा, इस आसान रेसिपी से पाएं बिल्कुल बाजार जैसा स्वाद

    विधि

    • मूंगदाल की तैयारी- मूंगदाल को 4-5 घंटे भिगोने के बाद, उसे छान लें और मिक्सी में दरदरा पीस लें। ध्यान रहे कि यह बहुत बारीक न हो, हल्का सा दरदरा होना चाहिए।
    • दाल को भूनना- अब एक कढ़ाई में ½ कप घी गरम करें।इसमें पिसी हुई मूंगदाल डालें और मीडियम फ्लेम पर अच्छे से भूनें।दाल को लगातार चलाते रहें, जिससे वह जल न जाए।दाल को लगभग 15-20 मिनट सुनहरा होने तक भूनें ।
    • दूध और खोया मिलाना- जब दाल भून जाए, तब उसमें 1 कप गर्म दूध डालें।दूध को दाल में अच्छे से मिक्स करें और तब तक पकाएं जब तक दूध सूख न जाए।अब इसमें ½ कप खोया डालें और अच्छे से मिक्स करें, जिससे हलवा रिच और क्रीमी बनेगा।
    • चीनी और इलायची डालना- अब तैयार मूंगदाल में चीनी डालें और इसे पूरी तरह घुलने तक पकाएं। इसके बाद इलायची पाउडर डालकर हलवे को अच्छे से मिक्स करें।
    • गार्निश करके, सर्व करें- लास्ट में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर हलवे को सजाएं। अब गरमागरम मूंगदाल हलवा परोसें और स्वाद का आनंद लें।

    यह भी पढ़ें: दिखने लगी है हड्डियां और नहीं बढ़ रहा है वजन, तो Weight Gain के लिए आप भी ट्राई करें ये स्मूदीज