Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 वजहों से आपके लिवर को नुकसान पहुंचाती है चीनी, आज नहीं सुनी डॉक्टर की बात; तो बाद में होगा पछतावा

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:07 PM (IST)

    क्या आपको मीठा खाना पसंद है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। अक्सर हम डॉक्टर की सलाह को हल्के में ले लेते हैं लेकिन जब बात लिवर की आती है तो लापरवाही भारी पड़ सकती है। जी हां चीनी न सिर्फ हमारे डाइजेशन के लिए बुरी है बल्कि लिवर को भी चुपचाप नुकसान पहुंचाने का काम करती है। आइए जानें।

    Hero Image
    लिवर को इन 3 तरीकों से नुकसान पहुंचाती है चीनी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके दिन की शुरुआत चाय या कॉफी में ढेर सारी चीनी से होती है या दिन भर में आप मीठे स्नैक्स के बिना नहीं रह पाते? अगर आपका जवाब 'हां' है, तो जरा रुकिए, क्योंकि जिस मीठे को आप बेफिक्र होकर खा रहे हैं, वह धीरे-धीरे आपके शरीर के सबसे मेहनती अंग यानी लिवर को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है (How Sugar Affects Liver)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर हम डॉक्टर की सलाह को एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हैं, लेकिन जब बात लिवर की आती है, तो यह लापरवाही आपके भविष्य के लिए बेहद भारी पड़ सकती है। आइए हार्वड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी से जानते हैं वो 3 चौंकाने वाले कारण (3 Ways Sugar Damages Liver) जिनकी वजह से चीनी आपके लिवर की सबसे बड़ी दुश्मन बन रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    हाई शुगर इनटेक

    आप जो चीनी खाते हैं, उसमें ग्लूकोज और फ्रुक्टोज दोनों होते हैं। जहां ग्लूकोज शरीर की हर कोशिका इस्तेमाल कर सकती है, वहीं फ्रुक्टोज का सारा बोझ आपके लिवर पर पड़ता है। सोचिए, एक बड़ा चम्मच चीनी में लगभग 50% फ्रुक्टोज होता है। जब आप बहुत ज्यादा चीनी खाते हैं, तो लिवर को इस एक्स्ट्रा फ्रुक्टोज को प्रोसेस करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ता है। यह फ्रुक्टोज लिवर में सीधे फैट में बदल जाता है।

    नतीजा? नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD), यानी लिवर पर फैट का जमाव, जो शराब न पीने वालों में भी आम होता जा रहा है। समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर की सलाह मानकर डाइट में शामिल करें 10 Anti-Inflammatory Foods, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

    सूजन की वजह

    क्या आपको पता है कि ज्यादा चीनी खाने से आपके शरीर में सूजन बढ़ सकती है? जी हां, जब आप लगातार चीनी खाते हैं, तो यह शरीर में एक तरह का तनाव पैदा करती है। यह स्ट्रेस लिवर सेल्स में सूजन को बढ़ावा देता है।

    यह सूजन ठीक वैसी ही है, जैसे आपके शरीर में कहीं चोट लगने पर होती है, लेकिन लिवर के अंदर यह सूजन लगातार चलती रहती है, जिससे लिवर की कोशिकाएं डैमेज होने लगती हैं। लंबे समय तक रहने वाली यह सूजन, लिवर को कमजोर बनाती है और उसे अपने जरूरी काम करने से रोकती है।

    जरूरत से ज्यादा शुगर

    हम में से कई लोग दिनभर में कई बार चीनी का सेवन करते हैं- सुबह की चाय, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई, पैकेज्ड जूस और न जाने क्या-क्या! लिवर को हर बार इस चीनी को प्रोसेस करना पड़ता है, जिसके कारण उसे कभी आराम करने का मौका ही नहीं मिलता।

    जब लिवर लगातार चीनी को पचाने में लगा रहता है, तो उस पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है। यह ठीक वैसे ही है, जैसे आप किसी मशीन को लगातार चलाते रहें और उसे कभी बंद न करें। आखिरकार, वह मशीन खराब हो जाएगी। ठीक इसी तरह, लगातार चीनी का सेवन लिवर को थका देता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता घटने लगती है और वह बीमारियों का शिकार हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Liver Disease का संकेत हो सकते हैं स्किन में नजर आने वाले 4 बदलाव, नजरअंदाज करने की न करें गलती