शरीर के इन 4 हिस्सों का दर्द हो सकता है किडनी डिजीज का संकेत, वक्त पर सावधान होना है जरूरी
क्या आप जानते हैं किडनी डिजीज के कारण आपके शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द (Kidney Damage Symptoms) हो सकता है। ये दर्द किडनी डैमेज होने के कारण होता है जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर वक्त पर इन पर ध्यान दिया जाए तो किडनी डिजीज को बढ़ने से रोका जा सकता है। आइए जानें किडनी डिजीज के कारण शरीर के किन हिस्सों में दर्द हो सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और फ्लूएड बैलेंस करने का काम करती है। इसलिए अगर किडनी सही तरीके से काम करना बंद कर दे, तो कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं। किडनी डिजीज का एक लक्षण (Kidney Disease Symptoms) शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द भी है।
हालांकि, अक्सर लोग शरीर के इन हिस्सों में होने वाले दर्द को थकान या मामूली परेशानी समझकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से किडनी डिजीज और गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किडनी डिजीज होने पर शरीर के किन-किन हिस्सों में दर्द (Kidney Damage Signs) हो सकता है। आइए जानें इस बारे में।
पीठ के निचले हिस्से में दर्द
किडनी शरीर के पिछले हिस्से में, पसलियों के नीचे होती हैं। अगर किडनी में कोई समस्या हो, तो पीठ के निचले हिस्से में एक तेज या हल्का दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्द अक्सर एक तरफ (दाएं या बाएं) होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों तरफ भी हो सकता है।
क्यों होता है?
- किडनी में इन्फेक्शन
- किडनी स्टोन
- पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज
अगर दर्द के साथ बुखार, उल्टी या पेशाब में जलन भी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
पेट में दर्द
किडनी की समस्या होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह दर्द अक्सर धीरे-धीरे बढ़ता है और कभी-कभी तेज ऐंठन के रूप में भी महसूस हो सकता है।
क्यों होता है?
- यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन)
- किडनी स्टोन का यूरेटर में फंसना
- किडनी में सूजन
पेल्विक एरिया में दर्द
पेल्विक एरिया में दर्द भी किडनी से जुड़ी समस्याओं का संकेत दे सकता है। महिलाओं में इस तरह का दर्द पीरियड्स या यूरिन इन्फेक्शन से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन अगर यह लगातार बना रहे, तो किडनी की जांच करवानी चाहिए।
क्यों होता है?
- ब्लैडर इन्फेक्शन
- किडनी स्टोन का ब्लैडर तक पहुंचना
- क्रोनिक किडनी डिजीज
पैरों में दर्द और सूजन
किडनी खराब होने पर शरीर में फ्लूइड और टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे पैरों, टखनों और पंजों में सूजन आ जाती है। इसके साथ ही मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द भी हो सकता है।
क्यों होता है?
- किडनी फेल्यिर
- नेफ्रोटिक सिंड्रोम
- हाई ब्लड प्रेशर से किडनी डैमेज
और किन लक्षणों को न करें अनदेखा?
- पेशाब में खून आना
- बार-बार पेशाब आना या बहुत कम पेशाब होना
- थकान और कमजोरी
- सांस लेने में तकलीफ
- हाई ब्लड प्रेशर
यह भी पढ़ें- किडनी डैमेज होने पर स्किन पर दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण, मामूली समझकर बिल्कुल न करें इग्नोर
यह भी पढ़ें- आंखों में दिखने वाले ये 4 लक्षण करते हैं किडनी डैमेज का इशारा, इग्नोर करने की गलती पड़ जाएगी भारी
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।