Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिटनेस के लिए 10 हजार स्टेप्स नहीं हैं जरूरी! कम समय में इन 5 एक्सरसाइज से भी होगा फुल बॉडी वर्कआउट

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 04:08 PM (IST)

    हेल्दी और फिट रहने के लिए रोजाना 10 हजार स्टेप्स चलने का समय हर किसी के पास नहीं होता। ऑफिस और घर के कामों के बीच स्टेप्स पूरे करना मुश्किल होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको अपनी सेहत से समझौता करना पड़ेगा। 10 हजार स्टेप्स चलने के बजाय कुछ एक्सरसाइज (Quick Daily Workout at Home) करने से भी कम समय में ही उतना फायदा पाया जा सकता है।

    Hero Image

    तेजी से कैलोरी बर्न करेंगी ये एक्सरसाइज (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हेल्दी रहने के लिए कई लोग रोजाना 10 हजार स्टेप्स (10k Steps) चलने का गोल सेट करते हैं। हालांकि, रोजाना इतने स्टेप्स पूरे करना मुश्किल हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास समय की कमी है। ऑफिस की डेडलाइन्स, घर के काम और दूसरी जिम्मेदारियों के बीच रोजाना वॉक करने के लिए एक घंटा निकालना मुश्किल हो जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब आपको इस वजह से अपनी फिटनेस को नजरअंदाज नहीं करना पड़ेगा। अगर आपके पास समय कम है, तो 10 हजार स्टेप्स चलने के बजाय कुछ एक्सरसाइज (Alternate Exercises for 10k Steps) कर सकते हैं, जिससे आपकी सेहत को फायदा भी मिलेगा और बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आइए जानें ऐसी 5 बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में, जो 10 हजार स्टेप्स का बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं। 

    exercise

    (Picture Courtesy: Freepik)

    रस्सी कूदना 

    रस्सी कूदना सिर्फ बच्चों का खेल नहीं, बल्कि एक कमाल की फुल-बॉडी वर्कआउट है। सिर्फ 10 मिनट की रस्सी कूदना लगभग 30 मिनट की दौड़ के बराबर कैलोरी बर्न कराता है। यह आपके पैरों की मांसपेशियों, कोर और कंधों को मजबूत बनाती है। इससे आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं और स्टैमिना बढ़ता है। शुरुआत में सिर्फ 2-3 मिनट से शुरू करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं।

    स्क्वॉट जम्प्स 

    अगर आप चाहते हैं कि आपके पैर और कूल्हे मजबूत और टोन्ड हों, तो स्क्वॉट जम्प्स से बेहतर कुछ नहीं। यह एक्सरसाइज न सिर्फ आपकी मांसपेशियों को ताकत देती है, बल्कि आपके दिल की धड़कन भी तेज कर देती है। इसे करने के लिए सामान्य स्क्वॉट की पोजिशन में आएं और फिर जोर लगाकर ऊपर की ओर उछलें। लैंडिंग के दौरान ध्यान रखें कि आपके घुटने मुड़े हों और आप सॉफ्ट लैंड करें। 15-20 रिपीटीशन के 3 सेट करने से ही आपको काफी फायदा नजर आएगा।

    बर्पीज

    बर्पीज को सबसे चैलेंजिंग और असरदार एक्सरसाइज में गिना जाता है। यह पूरे शरीर को एक साथ एक्टिवेट करती है। इसमें स्क्वॉट, पुश-अप और जम्प जैसे मूवमेंट शामिल हैं। बर्पीज करने से आपकी कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस तेजी से सुधरती है और मेटाबॉलिज्म घंटों तक एक्टिव रहता है। शुरुआत में यह मुश्किल लग सकती है, लेकिन 5-10 बर्पीज के सेट्स से शुरू करके आप इसे आसानी से अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

    वॉल सिट अप्स

    यह एक्सरसाइज देखने में आसान लगती है, लेकिन इसे करते समय आपकी थाईज और पिंडलियों में जलन महसूस होने लगती है। दीवार के सहारे इस एक्सरसाइज को करने से आपके पैरों की मांसपेशियों का स्टैमिना बढ़ता है और जोड़ों पर जोर भी नहीं पड़ता। इसे करने के लिए दीवार के सहारे इस तरह बैठें जैसे कि आप एक कुर्सी पर बैठे हों। शुरुआत में 20-30 सेकंड के लिए इस पोजिशन में रहने की कोशिश करें और फिर समय बढ़ाएं।

    जम्पिंग जैक्स

    जम्पिंग जैक्स पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं और शरीर को वार्म अप करने का यह एक शानदार तरीका है। इसे करने से न सिर्फ कैलोरी बर्न होती है, बल्कि दिल भी स्वस्थ रहता है। आप 1 मिनट तक तेजी से जम्पिंग जैक्स करके और 30 सेकंड का आराम लेकर इसके 5-7 राउंड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ज्यादा कैलोरी बर्न करने का आसान तरीका है Nordic Walking, इस तरीके से तेजी से कम होगा वजन

    यह भी पढ़ें- क्या होता है Warm-Up और वर्कआउट से पहले इसे क्यों माना जाता है जरूरी?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।