Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर किसी को फायदा नहीं पहुंचाता है 'हल्दी वाला दूध', इन 5 लोगों की बढ़ा सकता है परेशानी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    हल्दी वाला दूध बेशक सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन यह जानना जरूरी है कि हर शरीर की जरूरत अलग होती है। जी हां अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो Turmeric Milk को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें नहीं तो बड़ी परेशानी को न्यौता दे सकते हैं।

    Hero Image
    Turmeric Milk Side Effects: हल्दी वाला दूध पीने के 5 नुकसान (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सदियों से भारतीय घरों में हल्दी वाला दूध एक पारंपरिक और सेहतमंद नुस्खा माना जाता रहा है। इसे गोल्डन मिल्क भी कहते हैं। सर्दी-जुकाम से लेकर शरीर के दर्द तक, लोग इसे कई परेशानियों का रामबाण इलाज मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक एंजाइम अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मिरेकल ड्रिंक हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती (Haldi Doodh Side Effects)?

    जी हां, सेहत से जुड़ी कुछ खास तरह की समस्याओं वाले लोगों के लिए हल्दी वाला दूध परेशानी का सबब बन सकता है। अगर आप भी इसे रोज पीते हैं, तो एक बार इन 5 बातों (Turmeric Milk Side Effects) पर ध्यान जरूर दें।

    गॉलब्लैडर की समस्या वाले लोग

    अगर आपको गॉलब्लैडर से जुड़ी कोई समस्या है या पित्त की पथरी है, तो हल्दी वाला दूध पीने से बचें। हल्दी पित्ताशय को सिकुड़ने के लिए प्रेरित कर सकती है, जिससे दर्द और परेशानी बढ़ सकती है।

    खून पतला करने वाली दवा लेने वाले लोग

    जो लोग खून पतला करने वाली दवाएं ले रहे हैं, उन्हें हल्दी का सेवन सावधानी से करना चाहिए। हल्दी में भी खून को पतला करने वाले गुण होते हैं, जिससे दवा का असर बढ़ सकता है और जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है।

    पेट की समस्या वाले लोग

    कुछ लोगों को हल्दी से पेट में जलन, गैस या एसिडिटी की शिकायत हो सकती है, खासकर जब इसे खाली पेट लिया जाए। अगर आपको पहले से ही एसिड रिफ्लक्स या गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) की समस्या है, तो हल्दी वाला दूध पीने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।

    किडनी स्टोन वाले लोग

    हल्दी में ऑक्सालेट की मात्रा ज्यादा होती है। ऑक्सालेट कैल्शियम के साथ मिलकर कैल्शियम ऑक्सालेट बना सकते हैं, जो किडनी स्टोन का सबसे आम प्रकार है। अगर आपको पहले भी किडनी स्टोन हो चुके हैं, तो हल्दी वाला दूध पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

    डायबिटीज के मरीज

    अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए दवाएं लेते हैं, तो हल्दी का सेवन ध्यान से करें। हल्दी ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकती है, जिससे हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा हो सकता है। इसलिए, अपनी दवाओं के साथ इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर बात करें।

    यह भी पढ़ें- स्लीप हॉर्मोन बढ़ाने वाले मेलाटोनिन से भरपूर इन 7 चीजों को डाइट में करें शामिल, झट से आ जाएगी नींद

    यह भी पढ़ें- ये हैं कॉफी को हेल्दी बनाने के 7 आसान तरीके, स्वाद भी मिलेगा और सेहत भी रहेगी दुरुस्त

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।