पुरुषों में दिखाई देते हैं डायबिटीज के ये 5 लक्षण, नजर आते ही करवा लेना चाहिए शुगर टेस्ट
डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों (Diabetes Signs) की जल्द से जल्द पहचान करना बेहद जरूरी है ताकि इसे वक्त रहते कंट्रोल किया जा सके। हालांकि डायबिटीज के लक्षण पुरुषों और महिलाओं में लगभग एक जैसे ही होते हैं लेकिन कुछ संकेत अलग भी हो सकते हैं। आइए जानें पुरुषों में डायबिटीज के लक्षण कैसे होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डायबिटीज एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। हालांकि, कुछ सावधानियां बरतकर इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है। इंसुलिन हार्मोन के इंबैलेंस की वजह से होने वाली इस बीमारी के कारण शरीर में कुछ लक्षण (Diabetes Symptoms) दिखाई देते हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।
यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह दिल की बीमारियां, किडनी डिजीज और नर्व डैमेज जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। पुरुषों में डायबिटीज के कुछ संकेत (Signs of Diabetes in Men) महिलाओं से अलग हो सकते हैं। आइए जानते हैं पुरुषों में डायबिटीज के 5 संकेत।
बार-बार पेशाब आना
डायबिटीज का एक सामान्य लक्षण बार-बार पेशाब आना है। जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो किडनी एक्स्ट्रा ग्लूकोज को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश करती है। इस वजह से व्यक्ति को रात में भी कई बार पेशाब आता है, जिससे नींद में खलल पड़ सकती है। यदि आपको हाल में प्यास प्यास लग रही है और बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज होने से पहले नजर आते हैं ये 7 लक्षण, दिखते ही हो जाएं सावधान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
बहुत प्यास लगना
बार-बार पेशाब आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे व्यक्ति को लगातार प्यास लगती है। यह डायबिटीज का एकअहम संकेत है। यदि आप सामान्य से ज्यादा पानी पी रहे हैं, फिर भी प्यास नहीं बुझ रही, तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है।
थकान और कमजोरी महसूस होना
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शरीर ग्लूकोज को एनर्जी में ठीक से बदल नहीं पाता। इंसुलिन की कमी या रेजिस्टेंस के कारण सेल्स को जरूरत जितनी एनर्जी नहीं मिल पाती, जिससे व्यक्ति हमेशा थका हुआ महसूस करता है। यदि आप पूरी नींद लेने के बाद भी थकान महसूस करते हैं, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
वजन का अचानक घटना या बढ़ना
अचानक वजन कम होना या बढ़ना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है। टाइप-1 डायबिटीज में शरीर ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिससे मसल्स और फैट तेजी से घटने लगते हैं। वहीं, टाइप-2 डायबिटीज में इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण वजन बढ़ सकता है। यदि बिना किसी खास कारण के आपका वजन तेजी से बदल रहा है, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
पुरुषों में डायबिटीज का एक गंभीर संकेत इरेक्टाइल डिसफंक्शन है। हाई ब्लड शुगर के कारण नसों और ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है, जिससे पुरुषों को सेक्स संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। डायबिटीज के कारण ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे यह दिक्कत होती है। यदि आपको इस तरह की समस्या हो रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई 3 सब्जियां, कुछ ही दिनों में हो जाएगी शुगर कम
Source:
Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/erectile-dysfunction/in-depth/erectile-dysfunction/art-20043927
Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/diabetes/symptoms-causes/syc-20371444
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।