यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, इग्नोर किया तो पक्का हो जाएंगे बीमार
यूरिक एसिड एक नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है जिसे फिल्टर करके किडनी बाहर निकालती है। लेकिन जब किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है तो यह शरीर में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर कुछ लक्षणों (High Uric Acid Symptoms) के जरिए बताने की कोशिश करता है। आइए जानें क्या हैं ये संकेत।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे शरीर में कई वेस्ट प्रोडक्ट्स बनते हैं, जिन्हें किडनी फिल्टर करके बाहर निकालती है। इन्हीं में यूरिक एसिड भी शामिल है। शरीर में प्यूरिन प्रोटीन के टूटने से यूरिक एसिड बनता है और किडनी इसे फिल्टर करती है। लेकिन कभी-कभी शरीर में यूरिक एसिड (High Uric Acid) बढ़ जाता है।
जब यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है या किडनी इसे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती, तो यह शरीर में जमा होने लगता है। इस कंडीशन को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। हालांकि, इस कंडीशन का कुछ संकेतों (High Uric Acid Symptoms) की मदद से पता लगाया जा सकता है, जिससे इसे वक्त पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
जोड़ों में दर्द और सूजन
यूरिक एसिड बढ़ने का सबसे आम लक्षण जोड़ों में तेज दर्द और सूजन है, जिसे गाउट कहा जाता है। जब यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा हो जाता है, तो यह अचानक तेज दर्द, रेडनेस और अकड़न पैदा करता है। आमतौर पर यह दर्द पैर के अंगूठे में शुरू होता है, लेकिन घुटनों, टखनों और उंगलियों में भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन में दिखते हैं ये 5 संकेत, दिखाई देते ही डाइट से बाहर कर दें 5 फूड्स
पेशाब करते समय दर्द या जलन
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर किडनी इसे पूरी तरह फिल्टर नहीं कर पाती, जिससे यह क्रिस्टल के रूप में यूरिनरी ट्रैक्ट में जमा हो सकता है। इससे पेशाब करते समय दर्द, जलन या बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। कभी-कभी यूरिक एसिड बढ़ने से किडनी स्टोन भी बन सकते हैं, जिसमें तेज दर्द होता है।
थकान और कमजोरी महसूस होना
यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने से किडनी पर दबाव पड़ता है, जिससे थकान महसूस होती है। इसके अलावा, जोड़ों में दर्द और सूजन के कारण भी शरीर में एनर्जी की कमी हो सकती है।
त्वचा पर रैशेज या खुजली
कुछ मामलों में यूरिक एसिड बढ़ने से त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली हो सकती है। यह समस्या तब होती है जब यूरिक एसिड क्रिस्टल त्वचा के नीचे जमा हो जाते हैं। यह आमतौर पर उंगलियों, कानों या कोहनी के आसपास दिखाई देता है।
हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याएं
यूरिक एसिड का स्तर लंबे समय तक बढ़ा रहने से ब्लड वेस्लस और किडनी पर दबाव पड़ता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर और किडनी डैमेज का खतरा बढ़ जाता है। किडनी फंक्शन कमजोर होने पर पेशाब कम आना, पैरों में सूजन और शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं।
यह भी पढ़ें- शरीर के कोने-कोने में फंसे Uric Acid को बाहर निकाल फेंकेंगे 5 ड्रिंक्स, ज्वाइंट्स पेन से मिलेगी राहत
Source:
Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17808-hyperuricemia-high-uric-acid-level
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।