Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ एक केला और चुटकी भर काली मिर्च, रोज साथ खाने से मिलेंगे 6 चौंकाने वाले फायदे

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 11:51 AM (IST)

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम अक्सर अपनी सेहत के लिए बड़े-बड़े उपाय ढूंढते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद दो साधारण चीजें- एक केला और चुटकी भर काली मिर्च, मिलकर आपकी सेहत को चमत्कारी फायदे दे सकती हैं? जी हां, इन दोनों को साथ खाने से कई बेहतरीन फायदे मिलते हैं।  

    Hero Image

    केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से मिलेंगे 6 हैरान करने वाले फायदे (Image Source: AI-Generated & Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। केला और मसालों के डिब्बे में रखी चुटकी भर काली मिर्च- जी हां, यह कॉम्बिनेशन भले ही आपको अजीब लग रहा हो, मगर इसके फायदे जानकर आप भी इसे खाने से पीछे नहीं हटेंगे। दरअसल, जब इन दोनों को सही मात्रा में मिलाया जाता है, तो यह मिश्रण पाचन से लेकर मूड तक, कई समस्याओं पर जादू की तरह असर करता है। आइए, इस पुराने नुस्खे के पीछे की साइंस को समझते हैं और जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banana benefits with Black Pepper

    (Image Source: Freepik)

    पाचन शक्ति में जबरदस्त सुधार

    केला फाइबर का भंडार है, जो पेट को साफ रखने में मदद करता है। वहीं, काली मिर्च में 'पाइपेरिन' नामक एक तत्व होता है, जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है। जब आप इन दोनों को साथ खाते हैं, तो यह मिश्रण पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है, कब्ज को दूर करता है और पेट फूलने की समस्या को कम करने में मददगार हो सकता है।

    इंस्टेंट एनर्जी का खजाना

    केला नेचुरल शुगर जैसे ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देते हैं। काली मिर्च इस एनर्जी को तेजी से अवशोषित करने में मदद करती है। रोजाना सुबह या वर्कआउट से पहले इस कॉम्बिनेशन को लेने से आपको लंबे समय तक ताकत महसूस होगी और थकान कम होगी।

    वजन कंट्रोल करने में मददगार

    केला पेट को भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं। काली मिर्च थर्मोजेनेसिस की प्रक्रिया को बढ़ाती है, यानी यह आपके शरीर के तापमान को थोड़ा बढ़ाती है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं। इस प्रकार, यह मिश्रण एक हेल्दी वेट बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है।

    हड्डियों को बनाता है मजबूत

    केला मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे जरूरी मिनरल्स का एक अच्छा सोर्स है, जो बोन डेंसिटी को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। काली मिर्च में भी कुछ मात्रा में मैंगनीज होता है, जो हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा है। इन पोषक तत्वों का सही मिश्रण आपकी हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखने में मदद करता है।

    बेहतर मूड और तनाव में कमी

    केले में ट्रिप्टोफैन नामक एक अमीनो एसिड होता है, जिसे शरीर 'सेरोटोनिन' में बदलता है। सेरोटोनिन को 'फील-गुड' हार्मोन भी कहा जाता है, जो मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने में मदद करता है। काली मिर्च इन पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण में मदद करती है, जिससे आपको मानसिक शांति मिलती है।

    इम्यून सिस्टम को रखे स्ट्रॉन्ग

    काली मिर्च एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। केला विटामिन C और B6 जैसे जरूरी विटामिन देता है। यह शक्तिशाली कॉम्बिनेशन आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करता है, जिससे आप मौसमी बीमारियों और इन्फेक्शन्स से बचे रहते हैं।

    कैसे खाएं?

    बस एक पका हुआ केला लें और उस पर एक चुटकी ताजी पिसी हुई काली मिर्च डालें और रोजाना खाएं।

    यह भी पढ़ें- रोज दो केले खाने से शरीर को मिलेंगे 6 कमाल के फायदे, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर

    यह भी पढ़ें- एक ही तरह से केला खाकर हो गए हैं बोर, तो इन तरीकों से दें इसे नया ट्विस्ट; आसानी से बनाएं टेस्टी स्वीट्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।