Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए Coffee के 7 फायदे, कई खतरनाक बीमारियों का खतरा होगा कम, जान लें इसे पीने का सही समय

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:48 AM (IST)

    आप भी कॉफी पीने की शौकीन हैं? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है। एक स्टडी में पता चला है कि कॉफी महिलाओं की हेल्दी एजिंग में मदद कर सकता है (Coffee Benefits for Women)। इसके अलावा भी कॉफी पीने के कई फायदे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए कॉफी पीने का सही समय क्या है यह मालूम होना चाहिए।

    Hero Image
    Coffee Benefits: महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है कॉफी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कॉफी (Coffee) एक ऐसी ड्रिंक है, जिसके बिना कई लोगों के दिन की शुरुआत ही नहीं होती। कुछ लोगों को तो इसका स्वाद इतना भाता है कि वे दिनभर में कई प्याले कॉफी गटक जाते हैं। वैसे कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद (Coffee Health Benefits) हो सकता है, खासकर महिलाओं (Coffee Benefits for Women) के लिए। जी हां, हारवर्ड में हुई एक स्टडी में भी इस बारे में पता चला है। आइए जानते हैं कि कॉफी पीने का सही समय (Right Time to Drink Coffee) क्या है और यह कैसे फायदेमंद हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए कॉफी पीने के फायदे (Coffee Health Benefits for Women)

    हेल्दी एजिंग

    स्टडी के मुताबिक, कॉफी महिलाओं की हेल्दी एजिंग में मदद करता है। इसका मतलब है कि वे लंबे समय तक बिना किसी गंभीर बीमारी के जीवन जीती हैं।

    एनर्जी बढ़ाती है

    कॉफी में मौजूद कैफीन आपके दिमाग को एक्टिव करता है और थकान कम करके शरीर को एनर्जी देता है। इससे कॉफी पीने से आप कई घंटों तक एनर्जेटिक रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: घर पर ही 6 तरीकों से तैयार कर सकते हैं कॉफी, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा कैफे जैसा स्वाद

    मेंटल फोकस बढ़ाती है

    कॉफी में मौजूद कैफीन एलर्टनेस और फोकस बढ़ाता है। दरअसल, कॉफी पीने से डोपामाइन और नॉरएड्रेनालिन हार्मोन्स का लेवल बढ़ता है, जिससे फोकस और याददाश्त बेहतर होती है।

    वजन घटाने में मददगार

    कैफीन मेटाबॉलिज्म को 3-11% तक बढ़ा देता है, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है। इसलिए वजन कम करने के लिए कॉफी पीना, खासकर ब्लैक कॉफी पीना काफी फायदेमंद होता है।

    लिवर के लिए फायदेमंद

    कॉफी लिवर के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे पीने से लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

    डिप्रेशन कम करती है

    कॉफी पीने से डोपामाइन रिलीज होता है, जिससे डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा काफी कम होता है।

    एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

    कॉफी में कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर में इंफ्लेमेशन कम करने में भी मदद करते हैं, जिससे हार्ट डिजीज और डायबिटीज का रिस्क कम होता है।

    कॉफी पीने का सही समय क्या है?

    इसी स्टडी में रिसर्चर ने कॉफी पीने का सही समय भी बताया है। दरअसल, आपको सुबह उठने के आधे या एक घंटे बाद कॉफी पीनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन बॉडी के नेचुरल रिदम को सपोर्ट करता है और एनर्जेटिक महसूस करवाता है।

    इससे फोकस भी बढ़ता है, जो सुबह के कामों के लिए बहुत जरूरी होता है। साथ ही, सुबह के समय कॉफी पीने से कैफीन आपकी स्लीप साइकिल को डिस्टर्ब नहीं करता। इसलिए सुबह के समय कॉफी पिएं।

    यह भी पढ़ें: अपनी रेगुलर कॉफी को दें एक हेल्दी ट्विस्ट! जी हां, इसमें हल्दी मिलाकर पीने से मिलते हैं दोगुने फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner