Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी लोगों की फिटनेस का राज है ‘इंटरवेल वॉकिंग’, तेजी से वेट लॉस करने में भी है काफी मददगार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं जापानी लोग एक स्पेशल वॉकिंग तकनीक (Japanese Walking Technique) फॉलो करते हैं जो फिट रहने में उनकी काफी मदद करता है। इस तकनीक का नाम है इंटरवेल वॉकिंग। इस तरीके से वॉक करने से सेहत को काफी फायदा मिलता है। आइए जानें इसे करने का तरीका और इसके फायदे।

    Hero Image
    कैसे करें इंटरवेल वॉकिंग? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी लोगों को दुनिया में सबसे स्वस्थ और लंबी उम्र जीने वाले लोगों में गिना जाता है। उनकी फिटनेस का राज और कुछ नहीं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल में ही छिपा है। वे फिट रहने के लिए एक खास वॉकिंग तकनीक अपनाते हैं, जिसे ‘इंटरवेल वॉकिंग’ (Interval Walking) कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरवेल वॉकिंग सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद (Interval Walking Benefits) साबित हो सकती है। आइए जानें फिट रहने के लिए कैसे इंटरवेल वॉकिंग करें और इसके फायदे क्या होते हैं।

    इंटरवेल वॉकिंग क्या है?

    इंटरवेल वॉकिंग में 3 मिनट तेज स्पीड से चलना और फिर 3 मिनट धीमी गति से रिकवरी वॉकिंग करना शामिल है। इस पैटर्न को लगभग 30 मिनट तक दोहराया जाता है। यह तकनीक हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग के प्रिंसिपल पर आधारित है, जिसमें शरीर को छोटे-छोटे इंटरवेल में ज्यादा एनर्जी खर्च करने के लिए मोटिवेट किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- हेल्दी रहने का आसान तरीका है माइक्रो वॉकिंग, दूर होती हैं सेहत से जुड़ी 6 परेशानियां

    इंटरवेल वॉकिंग के फायदे

    • वजन घटाने में मदद- तेज गति से चलने के दौरान शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है, जबकि धीमी गति से चलने पर हार्ट रेट नॉर्मल होती है। यह प्रक्रिया मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जिससे फैट तेजी से घटता है।
    • दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद- इस वॉकिंग से हार्ट रेट बढ़ती और घटाती है, जिससे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम मजबूत होता है। यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करती है। ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल हार्ट डिजीज की अहम वजह है। इसलिए इन्हें कंट्रोल करने से हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है।
    • मांसपेशियों को मजबूत बनाती है- तेज चलने से पैरों की मांसपेशियों (क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और काफ) पर जोर पड़ता है, जिससे उनकी ताकत बढ़ती है। इससे स्टैमिना बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है। साथ ही, यह ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को भी कम करती है।
    • डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद- इंटरवेल वॉकिंग ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है, क्योंकि यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाती है।
    • स्ट्रेस कम करने में असरदार- वॉकिंग एंडोर्फिन हार्मोन को रिलीज करती है, जिससे स्ट्रेस और एंग्जायटी कम होती है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

    इंटरवेल वॉकिंग कैसे शुरू करें?

    • सही जूते पहनें- आरामदायक और सपोर्टिव जूते पहनें, ताकि चलते समय पैरों पर जोर न पड़े।
    • धीरे-धीरे शुरुआत करें- पहले 15 मिनट से शुरू करें और फिर समय बढ़ाएं।
    • पोस्चर का ध्यान रखें- सीधे खड़े होकर, कंधे ढीले रखें और हाथों को स्विंग करते हुए चलें।
    • हाइड्रेशन जरूरी- वॉकिंग से पहले और बाद में पानी पीएं।

    यह भी पढ़ें- तेजी से कैलोरी बर्न करने के लिए रोज करें 30 मिनट ब्रिस्क वॉक, हार्ट डिजीज का खतरा भी होगा कम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।