Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह बासी मुंह चबा लें ये हरी पत्ति‍यां, आसपास भी नहीं फटकेंगी 5 बीमार‍ियां

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 04:34 PM (IST)

    पेट से जुड़ी दिक्कतें शरीर की कई बीमारियों का कारण होती हैं। कहा जाता है क‍ि अगर आपका पेट स्‍वस्‍थ है तो आप कई बीमार‍ियों को मात दे सकते हैं। आयुर्वेद में कुछ खास पत्‍ति‍यों का ज‍िक्र क‍िया गया है। उन्‍हीं में से एक हैं (Guava leaves benefits) अमरूद की पत्तियां। अगर रोजाना इन्‍हें खाली पेट चबा ल‍िया जाए तो ये कई समस्‍याओं से राहत द‍िला सकती हैं।

    Hero Image
    रोज सुबह अमरूद की पत्तियां चबाने के हैं कई फायदे। (Image Credit- Social media)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। अमरूद की पत्तियां सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं मानी जातीं हैं। खासतौर पर, बासी मुंह अमरूद की पत्तियां (Guava leaves benefits) चबाने से सेहत को कई तरह के लाभ म‍िलते हैं। आयुर्वेद में इन्हें पाचन तंत्र सुधारने, मुंह की दुर्गंध दूर करने और दांतों को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद बताया गया है। आपको बता दें क‍ि अमरूद की पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं। ये (Morning health tips) मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अमरूद की पत्तियां चबा कर डायब‍िटीज को कंट्रोल क‍िया जा सकता है। ये पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक हो सकती हैं। अगर आप दिन की शुरुआत अमरूद की पत्तियों (Disease prevention with guava leaves) को चबाने के साथ करते हैं तो यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद कर सकती है। लेकिन इन्हें खाने से पहले डॉक्टर या आयुर्वेद विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहतर होगा। आइए इनके फायदों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    मुंह के छाले से द‍िलाए राहत

    गर्मियां शुरू होते ही पेट संबंधी द‍िक्‍कतें शुरू हो जाती हैं। पेट की गर्मी क कारण मुंह में छाले न‍िकल आते हैं। कई लोगों को तो ये समस्या बार-बार परेशान करती है। अगर आप भी छाले से परेशान हैं और ये परेशानी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है तो आपको रोज सुबह बासी मुंह अमरूद की पत्‍त‍ियां चबानी चाह‍िए। इससे आपको तुरंत छाले से राहत म‍िलेगी।

    पाचन रखे दुरुस्‍त

    सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबाने से आपको पाचन और पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा म‍िल सकता है। आप रोजाना तीन से चार अमरूद की पत्‍त‍ियां चबाना शुरू कर दें। आपको खुद की फर्क मालूम पड़ जाएगा।

    दांत दर्द से द‍िलाए राहत

    अगर आपको ओरल हेल्‍थ की समस्‍या है तो अमरूद की पत्‍त‍ियां आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकती हैं। कई लोगों को मसूड़ों से खून आना या दांतों में दर्द की समस्या रहती है, उन्‍हें अमरूद की पत्तियां जरूर चबानी चाह‍िए। ये एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। ये दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं।

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप रोजाना अमरूद की पत्तियां चबाते हैं तो आपका वजन तेजी से कम होता है। लगातार बढ़ रहे मोटापे से अमरूद की पत्तियां आपको राहत दिला सकती हैं।

    डायबिटीज करे कंट्रोल

    अगर आप डेली सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाते हैं तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा अमरूद के पत्ते चबाने से कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल क‍िया जा स‍कता है।

    ध्‍यान रखें ये बातें

    • अमरूद की पत्तियाें को धुलकर ही चबाएं।
    • अमरूद की पत्ति‍यां ताजी होनी चाहिए।
    • अत्यधिक सेवन से बचें।
    • गर्भवती महिलाएं परहेज करें।

    यह भी पढ़ें: Guava Leaves Tea Benefits: अमरूद ही नहीं इनकी पत्तियां भी हैं गुणकारी, जानें इसकी चाय पीने के चमत्कारी फायदे

    यह भी पढ़ें: कचरा नहीं हैं अमरूद की पत्तिया, कैंसर से बचाने साथ ही डायबिटीज भी करती हैं कंट्रोल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।