Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diabetes Tips: शुगर के मरीजों के लिए खतरनाक हैं ये फल, इन्हें खाने से झट से बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 09:25 AM (IST)

    Diabetes Tips दुनियाभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन डॉक्टर ऐसे कई तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर ब्लड शुगर के स्तर में सुधार किया जा सकता है। फल सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन कुछ फलों को खाने से डायबिटीज की समस्या और बढ़ सकती है।

    Hero Image
    Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हैं ये फल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diabetes Tips: आज के समय में डायबिटीज की समस्या आम होती जा रही है। यह एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन खानपान में कंट्रोल और लाइफस्टाइल में बदलाव कर रक्त शर्करा का स्तर सामान्य किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों को मीठा खाना मना होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स शुगर के रोगियों को हमेशा ताजे फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर डायबिटीज के मरीजों को मीठे फल को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि उनके लिए कौन-से फल फायदेमंद हैं, तो किन फलों को खाने से शुगर के स्तर में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आज आपको बताएंगे कि डायबिटीज के मरीजों के लिए कौन-से फ्रूट्स नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

    आम

    फलों का राजा आम हर किसी का पसंदीदा होता है, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आम खाने से परहेज करें या इसे कम मात्रा में खाएं। आम में शुगर की मात्रा होती है, जिससे रक्त शर्करा के स्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है।

    केला

    जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उन्हें पके केले कम मात्रा में खाना चाहिए। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक होता है, जिससे शुगर का स्तर बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट क्यों पीना चाहिए अंजीर का पानी? जानें हैरान करने वाले फायदे

    अनानास

    अनानास नेचुरल शुगर का समृद्ध स्रोत है। इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों के लिए परेशानी कारण बन सकता है, इसलिए इस फल को सीमित मात्रा में ही खाएं।

    अंगूर

    खट्टे-मीठे अंगूर पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो इसे अपनी डाइट में खाने से परहेज करें या कभी-कभार कम मात्रा में अंगूर खा सकते हैं। अंगूर का जीआई 46-53 के बीच होता है, इसे ज्यादा खाने से शुगर तेजी से बढ़ सकता है।

    तरबूज

    पानी से भरपूर तरबूज सेहत के लिए शानदार फल है। लोग इसे गर्मियों में खाना खूब पसंद करते हैं, लेकिन इसका जीआई अधिक होता है। इसमें शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदायक है, इसलिए इसे कम खाने की सलाह दी जाती है।

    लीची

    डायबिटीज के मरीजों को लीची खाने से बचना चाहिए। दरअसल, इसमें चीनी की मात्रा ज्यादा होती है, जो डायबिटीज में हानिकारक है। इससे रक्त शर्करा के स्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे मधुमेह के रोगियों को इस फल से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें: रोजाना घास पर चलें नंगे पैर, कई बीमरियां रहेगी कोसों दूर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik