Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तीन में से एक भारतीय की मौत का कारण है हार्ट डिजीज, हेल्दी रहने के लिए आज से शुरू कर दें 5 काम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    दिल की बीमारियों (Heart Disease) के कारण बढ़ते मौत के मामलों से आप वाकिफ होंगे खासकर हार्ट अटैक की वजह से। हाल ही में एक रिपोर्ट भी इस बारे में बताती है कि भारत में लगभग 31% मौतें दिल की बीमारियों के कारण होती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और समझते हैं कि इनसे बचने के लिए क्या किया जा सकता है

    Hero Image
    भारतीयों में 31% लोगों की मौत का कारण है हार्ट डिजीज (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की "कॉजेस ऑफ डेथ: 2021-2023" रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि देश में होने वाली हर तीन मौतों में से एक का कारण हार्ट डिजीज (Heart Disease Mortality Rate) यानी दिल की बीमारी है। यह आंकड़ा केवल एक डाटा नहीं, बल्कि एक बड़ी चेतावनी है जो हमारे लाइफस्टाइल से जुड़ी चॉइसेज पर सवाल खड़े करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट डिजीजों का यह प्रकोप अचानक नहीं हुआ है। यह हमारी रोजमर्री की जिंदगी में शामिल हो चुकी कुछ अनहेल्दी आदतों का नतीजा है। स्ट्रेस, फिजिकली एक्टिव न रहना, प्रोसेस्ड और ऑयली खाने की ज्यादा मात्रा, स्मोकिंग, शराब और नींद की कमी जैसे फैक्टर्स (Heart Disease Risk Factors) ने मिलकर इस स्थिति को जन्म दिया है।

    लेकिन अच्छी बात यह है कि दिल की बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। अपनी लाइफस्टाइल में कुछ सुधार (Tips for Healthy Heart) करके हम अपने दिल को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 जरूरी बदलावों के बारे में।

    डाइट में सुधार

    सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम है अपने खान-पान पर ध्यान देना। अपनी डाइट में ताजे फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज, दालें और ड्राई फ्रूट्स शामिल करें। नमक, चीनी, रिफाइंड तेल, प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड, और जंक फूड की मात्रा बिल्कुल सीमित करें। बैलेंस्ड और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है, जो हार्ट डिजीज के अहम कारण हैं।

    नियमित फिजिकल एक्टिविटी

    फिजिकल इनएक्टिविटी दिल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है। हफ्ते में कम से कम 5 दिन 30-45 मिनट की मॉडिरेट इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज जरूरी है। ब्रिस्क वॉक, दौड़ना, साइकिल चलाना, स्विमिंग या योग दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं, वजन कंट्रोल करते हैं और तनाव कम करते हैं।

    स्ट्रेस मैनेजमेंट

    लगातार तनाव में रहना हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी के खतरे को बढ़ाता है। इसलिए, स्ट्रेस को मैनेज करना सीखें। मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज, अपनी हॉबीज को समय देना और परिवार व दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना तनाव कम करने के शानदार तरीके हैं

    वजन मैनेज करें और नशे से दूरी

    मोटापा दिल की बीमारी के अहम रिस्क फैक्टर्स में से एक है। हेल्दी डाइट और नियमित एक्सरसाइज से अपने वजन को कंट्रोल करें। इसके साथ ही, स्मोकिंग और शराब भी दिल पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इनसे पूरी तरह से दूरी बनाना ही आपके दिल के लिए अच्छा है।

    नियमित हेल्थ चेकअप

    अक्सर हार्ट डिजीज लंबे समय तक कोई लक्षण नहीं दिखाते। इसलिए, 30 वर्ष की उम्र के बाद नियमित रूप से अपना हेल्थ चेकअप करवाएं। ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, और ब्लड शुगर की जांच करवाना जरूरी है। शुरुआती पहचान और इलाज गंभीर समस्याओं को रोक सकता है।

    यह भी पढ़ें- महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाता है मेनोपॉज, इन लक्षणों को पहचानकर बचा सकते हैं जान

    यह भी पढ़ें- वक्त रहते हार्ट डिजीज का रिस्क जानने के लिए हर 6 महीने में करवाएं ये 2 टेस्ट, जान जाएंगे दिल का हाल

    Source:

    • Census of India