Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचरा नहीं हैं अमरूद की पत्तिया, कैंसर से बचाने साथ ही डायबिटीज भी करती हैं कंट्रोल

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:18 PM (IST)

    अमरूद कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर एक हेल्दी फल है जिसे खाने से सेहत को काफी फायदा मिलता है। अमरूद से होने वाले फायदों के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप इसकी पत्तियों से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं। दरअसल जिन पत्तियों को आप कचरा समझते हैं वह गुणों का खजाना होता है। आइए जानते हैं इसके कुछ हैरान करने वाले फायदे।

    Hero Image
    अमरूद ही नहीं इसकी पत्तियां भी हैं गुणकारी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फल हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इन्हें डाइट में शामिल करने से कई फायदे मिलते हैं, जो हमें हेल्दी बनाते हैं और बीमारियों से बचाते हैं। अमरूद इन्हीं में से एक है, जो सर्दियों का एक सुपरफूड होता है। ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अमरूद ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी गुणों का भंडार होती हैं। आमतौर पर लोग इसे कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन असल में ये पत्तियां (Guava Leaves Health Benefits) भी आपको फायदा पहुंचा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरूद की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं, जिसका इस्तेमाल सदियों से पारंपरिक दवाओं में किया जाता रहा है। इनमें जरूरी विटामिन, मिनरल्स और विटामिन सी, ए और पोटेशियम जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं अमरूद की पत्तियों के फायदे-

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में इन 9 फलों को जरूर करें डाइट में शामिल, मांसपेशियां होंगी मजबूत, मिलेगा भरपूर प्रोटीन

    इम्युनिटी बूस्ट करे

    सर्दियों में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से कई बीमारियां और संक्रमण लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में अमरूद की पत्तियां आपकी इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे आपके शरीर की बीमारियों और संक्रमणों से लड़ने की क्षमता को बढ़ती है।

    हार्ट हेल्थ बेहतर करे

    रोजाना अमरूद की पत्तियां खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही यह गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाकर हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा को कम करने में मदद मिलती है।

    कैंसर का खतरा कम करे

    शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर अमरूद की पत्तियां हानिकारक फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करती है, जिससे सेल डैमेज और म्यूटेशन का खतरा कम होता है, जिससे कैंसर (Guava Leaves For Cancer) हो सकता है।

    डायबिटीज कंट्रोल करे

    डायबिटीज ( Guava Leaves For Diabetes) से पीड़ित लोगों के लिए ये पत्तियां काफी फायदेमंद होती हैं। दरअसल, ये पत्तियां ग्लूकोज लेवल को स्टेबल करने और खाने के बाद जरूरी ब्लड शुगर स्पाइक्स को रोकने में मदद करती हैं, जिससे आपकी पूरी हेल्थ दुरुस्त होगी।

    गट हेल्थ बेहतर बनाए

    अमरूद की पत्तियों में हाई फाइबर कंटेंट होता है, मल को नरम करके और कब्ज से राहत देता है। इससे एक स्वस्थ और आरामदायक पाचन तंत्र को बढ़ावा मिलता है, जिससे गट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में रहना चाहते हैं बीमारियों से दूर, तो 3 वजहों से Magnesium को बनाएं डाइट का हिस्सा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।