Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्युनिटी का सीक्रेट है आंवला-हल्दी जूस, सर्दियों में रोज पीने से मिलेंगे 7 बेमिसाल फायदे

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 07:50 PM (IST)

    बदलते मौसम में इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे सर्दी-खांसी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आंवला और हल्दी का जूस बेहद फायदेमंद होता है। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी को बढ़ाता है, जबकि हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका। 

    Hero Image

    आंवला और हल्दी जूस है सेहत का खजाना (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम में बदलाव के साथ ही हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड का मौसम मन को सुकून देता है, वहीं इस दौरान इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे सर्दी-खांसी, बुखार, स्किन इन्फेक्शन और डाइजेशन रिलेटेड प्रॉब्लम्स होने लगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप कुछ नेचुरल और पोषक तत्वों से भरपूर पीना चाहते हैं, तो आंवला और हल्दी का जूस आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। आयुर्वेद में सदियों से आंवला और हल्दी को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। इससे शरीर को अंदर से मजबूती मिलती है और कई तरह की मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। आइए जानें इसके फायदे और इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में-

    इम्युनिटी बढ़ाता है

    आंवला विटामिन सी का प्रचुर स्रोत है, जो व्हाइट ब्लड सेल्स का काउंट बढ़ाकर इम्युनिटी को मजबूत बनाता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है।

    डाइजेशन को सुधारता है

    यह जूस पाचन क्रिया को सुधारता है। आंवला एसिडिटी और गैस की समस्या को कम करता है, जबकि हल्दी आंतों को सूजन से राहत देती है।

    स्किन को बनाता है ग्लोइंग

    इस जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से टॉक्सिन को बाहर निकालकर उसे साफ और ग्लोइंग बनाते हैं।

    सर्दी-खांसी से दिलाता है राहत

    हल्दी और आंवला दोनों ही एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरे होते हैं, जो गले की खराश, खांसी और सर्दी में राहत पहुंचाते हैं।

    लिवर डिटॉक्स करता है

    यह जूस लिवर को साफ करता है और उसकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है। यह शरीर में जमा टॉक्सिन को बाहर निकालता है।

    डायबिटीज में फायदेमंद

    आंवला ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होता है और हल्दी भी इंसुलिन की सेंसटिविटी को बढ़ाती है।

    बालों के लिए लाभकारी

    आंवला बालों की जड़ों को पोषण देता है और झड़ने से रोकता है, जबकि हल्दी स्कैल्प को हेल्दी रखती है।

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले एक आंवला के बीज निकालें और फिर उसे टुकड़ों में काटें।
    • अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर या एक इंच कच्ची हल्दी और एक चौथाई कप पानी डालकर मिक्सी में पीसें।
    • जूस को छानकर उसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर डालें और स्वाद अनुसार नींबू रस और शहद मिलाएं।
    • इसे सुबह खाली पेट पिएं। इस जूस को हफ्ते में 3-4 बार लेने से आप पूरे सीजन में हेल्दी, एनर्जेटिक और बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट पिएं आंवले का पानी, सेहत को मिलेंगे 6 कमाल के फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।