जीरा या मेथी: वजन कम करने के लिए कौन-सा पानी है ज्यादा फायदेमंद? यहां जान लें सही जवाब
वजन बढ़ने की समस्या से काफी लोग परेशान हैं। ऐसे में तेजी से वेट लॉस करने के लिए लोग कई घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं जिनमें से एक है सुबह जीरा या मेथी का पानी (Jeera Vs Methi Water) पीना। हालांकि ये दोनों ही मसाले अपने-अपने गुणों के लिए जाने जाते हैं लेकिन वजन कम करने के लिए इनमें से ज्यादा फायदेमंद क्या है? आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के कारण वजन बढ़ना आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं। ऐसे में वजन कम करने (Weight Loss) के लिए कई घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं, जिसमें मेथी और जीरे का पानी भी शामिल हैं।
ये दोनों ही वजन कम करने में काफी प्रभावी माने जाते हैं। इन दोनों ही मसालों के अपने-अपने गुण होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौन-सा पानी (Methi Vs Jeera Water for Weight Loss) वजन कम करने में ज्यादा फायदेमंद होता है? आइए जानें इनके फायदे।
जीरा पानी के फायदे
जीरा न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। इसे पीने से-
- मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है- जीरा में थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जो शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं।
- पाचन सुधारता है- जीरा पानी पीने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होते हैं, जिससे खाना जल्दी पचता है और फैट जमा नहीं होता।
- डिटॉक्सिफिकेशन करता है- यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
- ब्लड शुगर कंट्रोल करता है- जीरा इंसुलिन सेंसिटिव को बेहतर बनाता है, जिससे वजन बढ़ने का खतरा कम होता है।
कैसे बनाएं जीरे का पानी?
- एक चम्मच जीरा रातभर 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें।
- सुबह इस पानी को उबालकर छान लें और थोड़ा ठंडा करके पिएं।
यह भी पढ़ें- Oats vs Muesli: वेट लॉस के लिए कौन है सबसे ज्यादा बेहतर? यहां दूर करें कन्फ्यूजन
मेथी पानी के फायदे
मेथी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो वजन घटाने में मददगार है। इसे पीने से-
- भूख कंट्रोल होती है- मेथी में सॉल्यूबल फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग रोकता है।
- फैट बर्न होता है- मेथी के बीजों में गैलेक्टोमेनन होता है, जो फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है।
- ब्लड शुगर रेगुलेट होता है- मेथी इंसुलिन रेजिस्टिविटी को कम करती है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है।
- पाचन दुरुस्त होता है- यह कब्ज दूर करके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है।
मेथी का पानी कैसे बनाएं?
- एक चम्मच मेथी के दाने रातभर पानी में भिगोएं।
- सुबह इस पानी को छानकर पिएं या हल्का उबालकर पिएं।
कौन-सा पानी है बेहतर?
- अगर आपका मेटाबॉलिज्म धीमा है, तो जीरा पानी ज्यादा फायदेमंद होगा।
- यदि आपको भूख ज्यादा लगती है या शुगर क्रेविंग होती है, तो मेथी पानी बेहतर ऑप्शन है।
- दोनों को मिलाकर भी पिया जा सकता है, यानी जीरा और मेथी का कॉम्बिनेशन, ताकि दोनों के फायदे मिल सकें।
ध्यान रखें कि घटाने के लिए हेल्दी डाइट और नियमित एक्सरसाइज के साथ इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, ताकि पूरा असर दिखाई दे।
यह भी पढ़ें- ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी: तेजी से वजन घटाना हो, तो किसे पीने से मिलेगा ज्यादा फायदा?
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।