Prostate Cancer से जूझ रहे हैं Joe Biden, इस बीमारी से जुड़ी ये 5 बातें हर मर्द को होनी चाहिए पता
खबर है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर (Joe Biden Prostate Cancer) से पीड़ित हैं। प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक आम कैंसर है। इसलिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें हर पुरुष को पता होनी ही चाहिए। इस आर्टिकल में हम प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ी ऐसी ही 5 बातों के बारे में बता रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर (Joe Biden Prostate Cancer) से पीड़ित हैं। इनकी टीम ने इस बारे में कुछ ही दिनों पहले जानकारी दी और बताया कि बाइडन का कैंसर काफी अग्रेसिव स्टेज पर पहुंच चुका है। इस खबर के बाद लोगों के मन में प्रोस्टेट कैंसर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। पुरुषों में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है।
इसलिए इसे लेकर मन में डर होना लाजमी है। हालांकि, इसके साथ ही कैंसर के बारे में कुछ जरूरी बातें भी पता होनी चाहिए, ताकि बिना घबराए इसका रिस्क कम करने की कोशिश की जा सके। आइए जानें प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ी कुछ जरूरी बातों (Prostate Cancer Facts) के बारे में।
धीरे-धीरे बढ़ता है
प्रोस्टेट कैंसर बहुत तेजी से नहीं बढ़ता। यह बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है। इसलिए इसके लक्षण नजर आने में कई साल लग जाते हैं और कई बार तो नजर ही नहीं आते हैं। इसलिए 50 के बाद पुरुषों को अपनी रेगुलर स्क्रीनिंग करवानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को हुआ Prostate Cancer, जानिए कैसे होते हैं इसके शुरुआती लक्षण
आसानी से पता लगाया जा सकता है
प्रोस्टेट का कैंसर का पता लगाना बहुत मुश्किल काम नहीं है। ब्लड टेस्ट और डिजीटल रेक्टल एग्जाम की मदद से आसानी से इस कैंसर का शुरुआती स्टेज पर पता लगाया जा सकता है और इसे फैलने से रोका सकते हैं। जितनी जल्दी इस कैंसर का पता लगाया जाए, इससे पूरी तरह रिकवर करने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाती है।
बचने की संभावना काफी ज्यादा होती है
बाकी कैंसर की तुलना में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। इस कैंसर को अगर शुरुआती स्टेज पर पकड़ लिया जाए, तो बचने की उम्मीद काफी ज्यादा होती है। लेकिन एड्वांस स्टेज पर भी सही इलाज की मदद से व्यक्ति कई सालों तक जीवित रह सकता है।
इलाज और बेहतर हो रहा है
नई थेरेपीज की मदद से प्रोस्टेट कैंसर का इलाज और एड्वांस हो रहा है। हार्मोन थेरेपी, टार्गेटेड ट्रीटमेंट और इम्युनोथेरेपी की मदद से मरीज इस बीमारी से लड़ सकते हैं, वो भी कम से कम साइड इफेक्ट्स के साथ। अगर बीमारी एड्वांस स्टेज में पहुंच चुकी है, तब भी इसका इलाज काफी कारगर साबित हो सकता है।
रेगुलर मॉनिटरिंग से कंट्रोल हो सकता है
जिन पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर है, उन्हें भी रेगुलर टेस्ट करवाते रहने चाहिए। इससे कैंसर किस स्टेज पर है, कितनी तेजी से फैल रहा है इस बारे में पता चलता रहता है। साथ ही, इससे सही इलाज लेने में भी मदद मिलती है और कैंसर को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पुरुषों में सबसे आम हैं ये 5 तरह के कैंसर, समय रहते लक्षणों पर ध्यान देना है जरूरी
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।