चेहरे और गर्दन पर दिख रहे ये 5 बदलाव? कहीं किडनी डैमेज होने के संकेत तो नहीं! समय रहते कर लें पहचान
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किडनी की बीमारी एक आम समस्या बन गई है। किडनी की बीमारी होने पर चेहरे और गर्दन पर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। इन्हें समय से पहचानना बहुत जरूरी है। अगर जरा भी लापरवाही बरती जाए तो ये समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले रहीं हैं। इसके पीछे लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान ही जिम्मेदार हैं। किडनी की बीमारी भी उन्हीं में से एक है। ये हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है। ये हमारे शरीर की सफाई करता है। अगर जरा भी इसमें खराबी आती है तो हमारे पूरे शरीर को नुकसान हो सकता है।
किडनी की बीमारी होने पर आपके चेहरे और गर्दन पर भी कुछ लक्षण नजर आते हैं। अगर समय रहते इनकी पहचान कर ली जाए तो आपको इलाज में मदद मिल सकती हैं। आइए उन लक्षणों के बारे में जानते हैं -
चेहरे पर सूजन आना
आपको बता दें कि किडनी की बीमारी का सबसे पहला लक्षण चेहरे पर सूजन आना ही होता है। जब किडनी शरीर से एक्सट्रा पानी बाहर नहीं निकाल पाता है तो हमारे शरीर में पानी जमा होने लगता है। इसका असर सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देता है, खासकर आंखों और गालों के आसपास। सुबह के समय चेहरा ज्यादा फूला हुआ लगता है। ये संकेत मिलने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
स्किन का रंग बदलना
किडनी खराब होने से चेहरे और गर्दन की स्किन का रंग और बनावट बदल जाती है। जब शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं तो चेहरा फीका और ग्रे रंग का दिखाई देने लगता है। कुछ लोगों की स्किन पीली भी नजर आती है। वहीं गर्दन की स्किन भी ड्राई होने लगती है।
लगातार खुजली होना
किडनी की गंभीर बीमारी होने पर चेहरे और गर्दन पर खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसा तब होता है जब शरीर से मिनरल्स और गंदगी सही तरीके से बाहर नहीं निकल पाते, तो ये स्किन में जाकर नसों को चुभते हैं और खुजली बढ़ाने का काम कर देते हैं। खुजली से चेहरे पर लाल धब्बे, दाने या रैशेज हो सकते हैं।
गर्दन की नसों का फूलना
किडनी की बीमारी होने पर शरीर में ज्यादा पानी जमा होने लगता है। इसका असर गर्दन की नसों पर देखने को मिलता है। नसें फूलकर बाहर निकल आती हैं और गर्दन के किनारे पर साफ दिखाई देने लगती हैं। जब दिल और किडनी पर दबाव बढ़ता है, तब तो ये सिचुएशन और गंभीर हो जाती है।
डार्क सर्कल
आमतौर पर डार्क सर्कल को नॉर्मल मान लिया जाता है, लेकिन ये किडनी की समस्या में भी नजर आता है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती और शरीर में पानी और गंदगी जमा हो जाती तो इसका असर आंखों के आसपास पर दिखता है।
यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें 5 तरह के ड्रिंक्स, लिवर से लेकर फेफड़े तक; सब हो जाएंगे डिटॉक्स
यह भी पढ़ें- होंठों का रंग-रूप बताता है शरीर की अंदरूनी कहानी, 6 संकेतों को न करें इग्नोर; बढ़ जाएंगी दिक्कतें
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।