हाथ-पैरों में नजर आने वाले 5 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं खराब हो रही है किडनी, न करें नजरअंदाज
आजकल ज्यादातर लोग खराब लाइफस्टाइल के कारण किसी न किसी बीमारी से परेशान हैं जिनमें किडनी की बीमारी भी शामिल है। किडनी हमारे शरीर का जरूरी अंग है जो बॉडी को साफ करता है। किडनी की बीमारी के कुछ लक्षण हाथ और पैरों में नजर आते हैं। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इलाज में आसानी हो सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी की चपेट में हैं। इसके पीछे उनकी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट ही कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं। किडनी की बीमारी भी उन्हीं में से एक है। किडनी हमारे शरीर का जरूरी अंग है। ये हमारी पूरी बॉडी की सफाई करने का काम करता है। अगर इसमें कोई खराबी हो जाए तो पहले से ही इसके लक्षण नजर आने लगते हैं।
आपको बता दें कि किडनी की बीमारी के कुछ लक्षण हाथ और पैरों में भी नजर आते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
हाथ पैरों में सूजन आना
किडनी जब सही ढंग से काम नहीं कर पाती है तो इससे हमारे शरीर में पानी जमा हो जाता है। इस कारण हमारे हाथ और पैरों में सूजन आने लगता है। इसे एडिमा कहते हैं। ये किडनी खराब होने का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो ये सूजन शरीर के बाकी अंगों में भी हो सकता है।
बदल जाता स्किन का रंग
किडनी जब शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकाल पाती है तो हाथ-पैर की स्किन पर भी असर देखने को मिलता है। स्किन में खुजली, ड्राईनेस, दाने या रेडनेस की दिक्कत देखने को मिलती है। कभी कभार तो स्किन का रंग हल्का, पीला या भूरा भी हो सकता है।
मसल्स में खिंचाव और कमजोरी
किडनी हमारे शरीर में पोटैशियम, कैल्शियम और सोडियम जैसे मिनरल्स काे संतुलित रखने का काम करती है। किडनी की खराबी से ये मिनरल्स असंतुलित हो जाते हैं, जिससे पैरों में खासकर रात को तेज दर्द वाले खिंचाव यानी कि क्रैम्प्स होते हैं। इसके साथ हाथ-पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन भी महसूस हो सकता है।
नाखूनों में बदलाव
किडनी की बीमारी होने पर हाथ और पैरों के नाखूनों में भी बदलाव देखने को मिलता है। इस दौरान आधे-आधे नाखून सफेद और बाकी हिस्से लाल और भूरे हो जाते हैं। कभी-कभी सफेद धारियां या हल्के रंग के नाखून भी दिखते हैं। ये अक्सर एनीमिया (खून की कमी) का संकेत होता है, जो किडनी मरीजों में आम है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ खानपान ही नहीं, सुबह की ये 5 आदतें भी किडनी को रखेंगी हेल्दी; आसपास भी नहीं भटकेगी बीमारी
हाथ-पैरों का ठंडा और सुन्न होना
किडनी की समस्या से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है। इस कारण हाथ-पैर ठंडे लग सकते हैं। कई बार झुनझुनी और सुन्नपन महसूस हो सकता है। ये समस्या लगातार बनी रहे तो डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए। वरना नसों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
किडनी को हेल्दी रखने के तरीके
- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखें।
- डायबिटीज को कंट्रोल करें।
- वजन मेंटेन रखें।
- एक्सरसाइज करें।
- खुद को हाइड्रेट रखें।
- नमक कम खाएं।
- स्मोक न करें।
यह भी पढ़ें- ज्यादा पानी नहीं पीते, फिर भी बार-बार आता है यूरिन? 6 बीमारियों का है लक्षण; तुरंत भागें अस्पताल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।