Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heart Disease: दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है पैर का दर्द..

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 11:32 AM (IST)

    Heart Disease जब आप एक्सरसाइज़ या ज़्यादा मेहनत करते हैं तो इसकी वजह से पैरों में चोट या दर्द होना आम बात है। इसमें दर्द लंबा भी खिंच सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पैर का दर्द गंभीर बीमारी की ओर इशारा भी कर सकता है।

    Hero Image
    Heart Disease: जानें पैर में दर्द और दिल की बीमारी में क्या संबंध है?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Heart Disease: अगर आपमें दिल की बीमारी का जोखिम ज़्यादा है, तो आपको पैर के दर्द को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। पेरीफेरल आर्टरी डिज़ीज़ या PAD और कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ CAD जैसी बीमारियां बार-बार होने वाले दर्द का कारण हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल की बीमारी और पैर के दर्द में क्या रिश्ता है?

    आपके शरीर में जो खून घूमता है, वो आपके पैरों से होकर दिल तक पहुंचता है। इसलिए अगर किसी तरह की दिक्कत होगी तो आप उसका दर्द के माध्यम से अनुभव करेंगे। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हार्ट फेलियर और यहां तक कि खून के थक्के जमना उन बीमारियों में से हैं, जिसमें पैर में दर्द का अनुभव हो सकता है। पैर में दर्द या तकलीफ दिल की बीमारी का संकेत है, जिसके पीछे डायबिटीज़, स्मोकिंग, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी वजहें हो सकती हैं।

    क्या पैर में दर्द एक गंभीर स्थिति है?

    कभी-कभी पैर में दर्द होने को आप दिल की समस्या से नहीं जोड़ सकते। लेकिन अगर पैर में दर्द अक्सर होने लगे, तो चेक-अप कराने की ज़रूरत होती है। यह दर्द एक तरह से शरीर को आपको बताने का तरीका है कि कुछ गड़बड़ है। आमतौर पर अगर कोई दिक्कत होती है, तो पैर का दर्द समय के साथ गंभीर होता चला जाता है। हल्के दर्द को अगर नज़रअंदाज़ कर दिया जाए, तो यह धीमे ब्लड सर्क्यूलेशन की वजह से ऐंठन में बदल सकता है। इसके लक्षण कुछ इस तरह के होते हैं:

    - मांसपेशियों में ऐंठन

    - पैरों पर छाले जो ठीक न हो रहे हों

    - त्वचा की बाहरी ओर दर्द होना

    - पैरों का ठंडा और सुन होना

    हार्ट अटैक के संकेत कैसे होते हैं?

    इन संकेतों और लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है:

    • कंधों या हाथों में दर्द होना
    • चक्कर और मतली आना
    • कमज़ोरी
    • ज़्यादा पसीना आना
    • सांस लेने में दिक्कत होना
    • उलझन होना

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik