Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना Gym जाए इन 5 तरीकों से पिघलाएं पेट की जिद्दी चर्बी, जल्द पूरा होगा स्लिम-ट्रिम फिगर का सपना

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:00 PM (IST)

    क्या आपका Belly Fat इतना जिद्दी हो गया है कि लाख कोशिशों के बाद भी जाने का नाम नहीं ले रहा? क्या जिम जाने का टाइम नहीं मिल पाता लेकिन फिर भी स्लिम और फिट दिखना चाहते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है! क्योंकि बिना जिम गए भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं (Lose Belly Fat Without Gym)। आइए जानें इससे जुड़े 5 टिप्स।

    Hero Image
    इन 5 आदतों से घर बैठे पाएं मनचाहा फिगर, जिम जाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lose Belly Fat Without Gym: क्या आप भी बिना जिम जाए पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, लेकिन घंटों वर्कआउट करने का समय नहीं मिल पाता? तो परेशान न हों! बिना भारी एक्सरसाइज और जिम की महंगी मेंबरशिप लिए भी आप स्लिम और फिट दिख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट की चर्बी सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी खतरनाक होती है। यह डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की जड़ बन सकती है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि अगर आप कुछ आसान आदतें अपनाते हैं, तो बिना जिम गए भी इस जिद्दी चर्बी को पिघला सकते हैं! तो चलिए, जानते हैं 5 जबरदस्त तरीके (How To Lose Belly Fat At Home), जो आपके वजन को तेजी से घटाने में मदद कर सकते हैं।

    सुबह उठते ही पिएं गुनगुना पानी

    सुबह-सुबह एक गिलास गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग प्रोसेस शुरू हो जाता है। अगर आप और भी अच्छा रिजल्ट चाहते हैं, तो नींबू-पानी, जीरा पानी या अदरक-शहद वाला ड्रिंक लें।

    फायदे:

    • पेट की सूजन कम होती है।
    • पाचन अच्छा रहता है।
    • मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे चर्बी तेजी से घटती है।

    कैसे पिएं?

    • सुबह खाली पेट 1 गिलास गुनगुना पानी पिएं।
    • चाहें तो इसमें नींबू या शहद भी मिला सकते हैं।

    खाने की प्लेट को स्मार्टली भरें

    अगर आप बिना जिम गए वजन कम करना चाहते हैं, तो आपका खाना ही आपकी सबसे बड़ी दवा है। खाने की सही चॉइस से ही पेट की चर्बी को तेजी से घटाया जा सकता है।

    क्या खाएं?

    • प्रोटीन ज्यादा लें: दालें, पनीर, अंडा, दही और नट्स।
    • फाइबर रिच फूड खाएं: हरी सब्जियां, ओट्स, ब्राउन राइस और फल।
    • चीनी और जंक फूड से बचें: कोल्ड ड्रिंक्स, बर्गर, पिज्जा से दूरी बनाएं।
    • ग्रीन टी या हर्बल टी पिएं: यह फैट बर्न करने में मदद करती है।

    कैसे खाएं?

    • सुबह का नाश्ता कभी न छोड़ें।
    • एक बार में ज्यादा खाने की बजाय छोटे-छोटे मील्स लें।
    • रात का खाना हल्का और सोने से 2 घंटे पहले खाएं।

    यह भी पढ़ें- एक्सराइज और डाइट के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन, तो खराब नींद हो सकती है इसके पीछे की वजह

    रोजाना कम से कम 8,000-10,000 कदम चलें

    अगर आप वर्कआउट नहीं कर सकते, तो चलने की आदत डालें। तेज चलना (ब्रिस्क वॉक) जिद्दी फैट को तेजी से घटाने का सबसे आसान तरीका है।

    फायदे:

    • शरीर में कैलोरी बर्न होती है।
    • मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है।
    • ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है।

    कैसे करें?

    • लिफ्ट की बजाय सीढ़ियां लें।
    • छोटी दूरी के लिए गाड़ी का इस्तेमाल न करें।
    • दिनभर में कम से कम 8,000-10,000 कदम चलने की कोशिश करें।

    अच्छी नींद लें और स्ट्रेस कम करें

    क्या आपको पता है कि स्ट्रेस और कम नींद आपके पेट की चर्बी बढ़ा सकते हैं? जब हम स्ट्रेस में होते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है, जो फैट स्टोर करने का काम करता है।

    क्या करें?

    • रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें।
    • स्ट्रेस कम करने के लिए मेडिटेशन और गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज करें।
    • मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें, खासतौर पर सोने से पहले।

    कैसे असर करेगा?

    • अच्छी नींद लेने से मेटाबॉलिज्म सही रहता है।
    • शरीर सही तरीके से फैट बर्न करता है।
    • एनर्जी लेवल बढ़ता है और मूड अच्छा रहता है।

    घर पर ही आसान एक्सरसाइज करें

    अगर जिम जाना आपके बस की बात नहीं, तो कोई बात नहीं! घर पर ही कुछ सिंपल एक्सरसाइज करके आप पेट की चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं।

    सबसे आसान एक्सरसाइज:

    • प्लैंक (Plank) : सिर्फ 30 सेकंड करें, पेट अंदर जाएगा।
    • क्रंचेस (Crunches) : पेट की चर्बी को तेजी से बर्न करता है।
    • स्क्वैट्स (Squats) : मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है।
    • रस्सी कूदना (Skipping) : फैट बर्न करने का आसान तरीका।

    कैसे करें?

    • रोज 15-20 मिनट ये एक्सरसाइज करें।
    • शुरुआत धीरे-धीरे करें और फिर टाइम बढ़ाएं।
    • एक्सरसाइज के बाद स्ट्रेचिंग जरूर करें।

    यह भी पढ़ें- Chia Seeds Drink में मिलाकर पी लें यह चीज, बहुत तेजी से कम होगी पेट की चर्बी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।