Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Green Tea में चुटकी भर दालचीनी मिलाने से होता है कुछ ऐसा असर, जानेंगे तो आज से ही शुरू कर देंगे पीना

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:10 AM (IST)

    क्या आप भी अपनी सुबह की शुरुआत एक कप चाय या कॉफी से करते हैं? अगर हां कुछ दिन के लिए इसे एक हेल्दी ट्विस्ट देकर देखिए। जी हां ग्रीन टी तो आपने कई बार पी होगी लेकिन क्या कभी इसमें एक चुटकी दालचीनी मिलाकर देखा है? बता दें यह छोटा-सा बदलाव न सिर्फ आपकी चाय का स्वाद बदल देगा बल्कि इसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

    Hero Image
    क्या आप जानते हैं Green Tea में दालचीनी डालकर पीने से क्या होता है? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीन टी तो आप सब जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें एक चुटकी दालचीनी मिलाकर आप इसके फायदों को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं? जी हां, यह कोई साधारण नुस्खा नहीं, बल्कि एक ऐसा पावर-पैक्ड कॉम्बिनेशन (Green Tea with Cinnamon) है जिसके बेनिफिट्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दालचीनी जब एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी के साथ मिलती है, तो सेहत का एक ऐसा खजाना तैयार होता है, जिसके बारे में जानकर आप आज से ही इसे पीना शुरू कर देंगे। आइए इस आर्टिकल में जानें कि इस छोटे से बदलाव से आप अपनी सेहत में कितना बड़ा सुधार ला सकते हैं।

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीते हैं, तो दालचीनी मिलाकर इसके असर को और बढ़ा सकते हैं। दालचीनी शरीर में मेटाबॉलिज्म की दर को बढ़ाती है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है। वहीं, ग्रीन टी फैट ऑक्सीडेशन को बेहतर बनाती है। इन दोनों का साथ में सेवन करने से पेट और कमर के आसपास जमी चर्बी घटाने में मदद मिल सकती है।

    ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार

    आजकल डायबिटीज एक आम समस्या बन गई है। दालचीनी को इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है, यानी यह शरीर को इंसुलिन का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करती है। ग्रीन टी भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मददगार है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या प्री-डायबिटिक हैं, तो यह कॉम्बिनेशन आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी: तेजी से वजन घटाना हो, तो किसे पीने से मिलेगा ज्यादा फायदा?

    हार्ट हेल्थ का रखे ख्याल

    हार्ट को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। ग्रीन टी और दालचीनी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।

    डाइजेशन को बनाए बेहतर

    दालचीनी में मौजूद गुण पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करते हैं। यह पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत दे सकती है। जब आप इसे ग्रीन टी के साथ लेते हैं, तो यह आपके पाचन तंत्र को और भी मजबूत बनाती है।

    इम्युनिटी बढ़ाए

    यह मिश्रण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे आप सर्दी, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं।

    कैसे करें तैयार?

    इसे बनाना बेहद आसान है। एक कप गर्म पानी में अपना ग्रीन टी बैग डालें और साथ ही एक छोटा टुकड़ा दालचीनी या एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिला दें। इसे 3-5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर छानकर पी लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- एक ही नहीं होता चाय का स्वाद, इसके ढेरों फ्लेवर जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।