Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज और दिल के मरीज जरूर करें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने जारी की नई गाइडलाइन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    हाई ब्लड प्रेशर की समस्या सेहत के लिए काफी घातक साबित हो सकती है। इसके कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए इसे मैनेज करना बेहद जरूरी है। इसी बारे में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने नई गाइडलाइन(Tips to Control High BP) जारी की है जिसे फॉलो करके आप बीपी को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं।

    Hero Image
    हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए क्या करें? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या को अक्सर ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है। इसके कोई खास लक्षण होते नहीं है और यह धीरे-धीरे अंदर से शरीर को नुकसान पहुंचाता रहता है। इसलिए जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें नियमित रूप से अपना ब्लड प्रेशर मॉनिटर करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) ने भी हाई ब्लड प्रेशर मैनेजमेंट के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये गाइडलाइन्स (Guidelines to Control High Blood Pressure) डायबिटीज और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए खासतौर से फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए जानें क्या कहती है ये नई गाइडलाइन।

    क्या कहती है नई गाइडलाइन?

    पहले के दिशा-निर्देशों में हाई ब्लड प्रेशर का टार्गेट 130/80 mm Hg कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब ज्यादा व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर की श्रेणी में आ जाएंगे, जिससे इस साइलेंट किलर पर पहले ही ध्यान देने और इलाज शुरू करने का मौका मिलेगा। यह कदम खासतौर से डायबिटीज और हार्ट डिजीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि उनमें हाई ब्लड प्रेशर से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी खराब होने का खतरा ज्यादा होता है

    डायबिटीज और हार्ट डिजीज के मरीजों के लिए वरदान

    डायबिटीज और हार्ट डिजीज दोनों ही हाई बीपी की समस्या से काफी गहराई से जुड़े हैं। हाई ब्लड प्रेशर इन दोनों ही स्थितियों को और बढ़ा देता है। नए गाइडलाइन्स इस रिस्क को कम करने पर ध्यान देता है।

    ब्लड प्रेशर को 130/80 mm Hg से नीचे रखने से डायबिटीज के मरीजों में दिल से जुड़ी बीमारियों की घटनाओं का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इससे न केवल हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम घटता है, बल्कि किडनी की बीमारी और यहां तक कि डिमेंशिया जैसी मानसिक बीमारियों के विकास का खतरा भी कम हो जाता है।

    लाइफस्टाइल में बदलाव ही है सीक्रेट

    नई गाइडलाइन्स के अनुसार, लाइफस्टाइल में बदलाव ही बीपी कंट्रोल करने का सबसे अहम पहलू है। दवाओं के साथ-साथ, AHA ने इन बातों पर जोर दिया है-

    • नमक कम मात्रा में खाएं- डाइट में सोडियम की मात्रा कम करना हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का सबसे असरदार तरीका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, एक वयस्क को दिनभर में सिर्फ 5 ग्राम नमक ही खाना चाहिए।
    • शराब न पिएं- शराब भी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, इसलिए कोशिश करें कि बिल्कुल शराब न पिएं।
    • नियमित फिजिकल एक्सरसाइज- हर दिन कम से कम 30 मिनट की मॉडिरेट इंटेसिटी की फिजिकल एक्सरसाइज, जैसे ब्रिस्क वॉकिंग, दौड़ना या स्विमिंग, हार्ट हेल्थ में सुधार करती है।
    • वजन कम करें- गाइडलाइन्स में कहा गया है कि शरीर के वजन में केवल 5% की कमी भी ब्लड प्रेशर में काफी चौंकाने वाले सुधार ला सकती है और दिल को भी फायदा पहुंचा सकती है। यह बात डायबिटीज के मरीजों के लिए खासतौर से फायदेमंद है।

    यह भी पढ़ें- खतरनाक हैं High Blood Pressure के ये 5 संकेत, इग्‍नोर करने पर जानलेवा हो सकती है बीमारी

    यह भी पढ़ें- क‍िन लोगों में होता है High Blood Pressure का ज्‍यादा खतरा? जानें इसे कंट्रोल करने के आसान ट‍िप्‍स

    Source: 

    • American Heart Association: https://www.heart.org/en/health-topics/high-blood-pressure/the-facts-about-high-blood-pressure/high-bp-top-10