Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू ने Bigg Boss के घर में दी दस्तक, प्रणित मोरे हुए शिकार; आप भी जान लें लक्षण और बचाव के उपाय

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 01:37 PM (IST)

    Bigg Boss-19 के सबसे चर्चित और हंसमुख कंटेस्टेंट्स में से एक, प्रणित मोरे के अचानक घर से बाहर जाने की खबर से उनके लाखों फैंस चिंतित हैं। कॉमेडी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले प्रणित को डेंगू बुखार के कारण शो छोड़ना पड़ा है। यह घटना दिखाती है कि यह खतरनाक बीमारी किसी को भी, कहीं भी हो सकती है। आइए यहां जानते हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय।

    Hero Image

    Bigg Boss-19 के पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को हुआ डेंगू (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss-19’ इन दिनों सिर्फ अपने ड्रामे और टास्क की वजह से नहीं, बल्कि एक घटना के कारण भी चर्चा में है। दरअसल, शो के जाने-माने कंटेस्टेंट प्रणित मोरे डेंगू से पीड़ित हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर जाना पड़ा है। प्रणित अपने ह्यूमर और बेबाक राय के लिए दर्शकों में काफी लोकप्रिय थे। उनके अचानक बाहर जाने से फैंस चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं लगातार की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    dengue symptoms

    डेंगू क्या है और कैसे फैलता है?

    डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर आमतौर पर दिन के समय काटता है और साफ पानी में पनपता है। बरसात के मौसम या उसके बाद डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं, क्योंकि घरों के आसपास जमा पानी मच्छरों के लिए बेस्ट जगह बन जाता है।

    किसी को भी हो सकता है डेंगू

    प्रणित मोरे जैसे यंग और एक्टिव शख्स का डेंगू से बीमार होना इस बात की याद दिलाता है कि यह बीमारी सिर्फ कमजोर लोगों या बच्चों तक सीमित नहीं है। हेल्दी और फिट दिखने वाले व्यक्ति भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।

    डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य वायरल फीवर जैसे लगते हैं:

    • तेज बुखार
    • सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द
    • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
    • शरीर पर लाल चकत्ते
    • कमजोरी और भूख में कमी

    अगर समय रहते इलाज न मिले, तो यह डेंगू हेमरेजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम में बदल सकता है, जो जानलेवा हो सकता है।

    डेंगू से बचाव के आसान उपाय

    • पानी जमा न होने दें: घर की बालकनी, कूलर, फूलदान, गमलों की प्लेट या छत पर पानी इकट्ठा न होने दें।
    • फुल आस्तीन के कपड़े पहनें: शरीर को ढकने वाले कपड़े मच्छरों से सुरक्षा देते हैं।
    • मच्छर भगाने वाली चीजों का इस्तेमाल: क्रीम, स्प्रे या मच्छरदानी का प्रयोग करें।
    • सुबह और शाम खास सावधानी रखें: यही वो समय होता है जब एडीज मच्छर सबसे ज्यादा सक्रिय होता है।
    • बुखार होने पर खुद से दवा न लें: डेंगू में पेनकिलर या एस्पिरिन जैसी दवाएं खतरनाक हो सकती हैं। तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

    सेलिब्रिटीज भी नहीं हैं सुरक्षित

    प्रणित मोरे का मामला यह दिखाता है कि डेंगू किसी को नहीं छोड़ता, चाहे वह आम इंसान हो या सेलिब्रिटी। जिस तरह उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं, उसी तरह समाज को भी अब गंभीरता से यह समझने की जरूरत है कि रोकथाम इलाज से कहीं ज्यादा जरूरी है।

    फैंस सोशल मीडिया पर प्रणित के मजेदार पलों के वीडियो शेयर कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक होकर उसी ऊर्जा के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में लौटेंगे, लेकिन उनके डेंगू से बीमार होने की खबर एक सार्वजनिक चेतावनी बन गई है- हमें अपने आसपास की साफ-सफाई पर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

    सतर्क रहें, स्वस्थ रहें

    डेंगू सिर्फ एक मौसमी बीमारी नहीं रह गई है। बढ़ते तापमान, असुरक्षित पानी और लापरवाही ने इसे एक शहरों में फैलने वाली आम समस्या बना दिया है। प्रणित मोरे का मामला हमें यही सिखाता है कि चाहे लाइफ कितनी भी बिजी या ग्लैमरस क्यों न हो, सेहत सबसे पहले आती है।

    यह भी पढ़ें- डेंगू से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, जानें सभी सावधानियां

    यह भी पढ़ें- बारिश के कारण बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, इन शुरुआती 5 लक्षणों से करें इसकी पहचान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।