Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या आपके चेहरे पर भी अचानक आ जाती है सूजन? डॉक्टर ने बताया क्या हो सकती है वजह

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 03:13 PM (IST)

    डॉ. कुणाल सूद के अनुसार, चेहरे की सूजन हमेशा एलर्जी नहीं होती, यह एंजियोएडेमा का संकेत हो सकता है। एंजियोएडेमा त्वचा के नीचे के टिश्यूज में सूजन पैदा ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेहरे पर बार-बार आ रही है सूजन? (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर जब हम मशहूर हस्तियों के चेहरे पर सूजन देखते हैं, तो हमारा पहला ख्याल यही आता है कि शायद उनकी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी गलत हो गई है। वहीं, जब आम लोगों के साथ ऐसा होता है, तो हम तुरंत इसे किसी 'एलर्जी' का नतीजा मान लेते हैं।

    हालांकि, क्या आप जानते हैं कि चेहरे की सूजन का कारण हमेशा एलर्जी नहीं होता? मैरीलैंड स्थित चिकित्सक, डॉ. कुणाल सूद ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि यह 'एंजियोएडेमा' का संकेत हो सकता है, जिसके कई अलग-अलग कारण होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Angioedema

    (Image Source: Freepik) 

    क्या है एंजियोएडेमा?

    क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, एंजियोएडेमा एक ऐसा रिएक्शन है जो आपकी त्वचा के नीचे के टिश्यूज में सूजन पैदा करती है। डॉ. सूद ने अपने वीडियो में समझाया कि यह तब होता है जब त्वचा के नीचे की छोटी ब्लड वेसल्स अचानक फ्लूइड छोड़ने लगती हैं। इसके कारण होंठ, पलकें, गाल या जीभ जैसी जगहों पर तेजी से सूजन आ जाती है।

    एलर्जिक एंजियोएडेमा के लक्षण

    एंजियोएडेमा किसी एलर्जी के कारण भी हो सकता है और बिना एलर्जी के भी। अगर यह एलर्जी (जैसे भोजन, दवा या कीड़े के काटने) से हुआ है, तो इसके साथ अक्सर पित्ती, रेडनेस और खुजली की समस्या होती है। डॉ. सूद चेतावनी देते हैं कि यह बहुत तेजी से बढ़ता है। अगर सूजन के साथ होंठ या जीभ प्रभावित हों और सांस लेने में दिक्कत हो, तो इसे आपातकालीन स्थिति मानकर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Kunal Sood, MD (@doctorsoood)

    बिना एलर्जी के भी हो सकती है यह समस्या

    हैरानी की बात यह है कि एंजियोएडेमा बिना किसी एलर्जी के भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, ब्लड प्रेशर के लिए ली जाने वाली 'एसीई इनहिबिटर' दवाएं इसका कारण बन सकती हैं, भले ही आप उन्हें सालों से इस्तेमाल कर रहे हों। इसके अलावा, 'C1 इनहिबिटर' की कमी के कारण होने वाला 'हेरेडिटरी एंजियोएडेमा' भी इसका एक प्रकार है।

    सही पहचान क्यों है जरूरी?

    नॉन-एलर्जिक एंजियोएडेमा की पहचान यह है कि इसमें अक्सर पित्ती या खुजली नहीं होती और यह धीरे-धीरे विकसित होता है। सबसे जरूरी बात यह है कि इस प्रकार की सूजन पर एलर्जी की सामान्य दवाएं (जैसे एंटीहिस्टामाइन) असर नहीं करती हैं। इसलिए, सही इलाज पाने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सूजन का असली कारण क्या है।

    यह भी पढ़ें- आम नहीं है बालों का झड़ना और ड्राई स्किन, ये 5 संकेत बताते हैं शरीर में किन न्यूट्रिएंट्स की है कमी

    यह भी पढ़ें- नाखून भी बताते हैं सेहत का हाल! बस इन संकेतों को न करें अनदेखा करने की गलती