Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज गर्मी में बढ़ रहा है हीट स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टर ने बताया लू लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा दिन पर दिन बढ़ता (Delhi Heat Wave) ही जा रहा है। तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का रिस्क काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इसके लक्षण (Heat Stroke Symptoms) बचाव के तरीके और इलाज के बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है ताकि हीट स्ट्रोक से जान बचाई जा सके।

    Hero Image
    Heat Stroke Symptoms: हीट स्ट्रोक के इन लक्षणों पर दें ध्यान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ते तापमान (Delhi Heat Wave) ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तपती गर्मी के कारण घर से बाहर कदम रखना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में गर्मी बढ़ने की वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा (Heat Stroke Symptoms) भी बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक एक बेहद गंभीर स्थिति है, जिसमें शरीर का टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम फेल हो जाता है। इसलिए शरीर का तापमान तेजी से बढ़ता जाता है, जो इलाज न मिलने पर जानलेवा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए इस तेज गर्मी में सभी को हीट स्ट्रोक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां होनी ही चाहिए। जैसे इसके लक्षण कैसे होते हैं और इससे बचाव (Heat Stroke Prevention) करने के लिए क्या करना चाहिए। आइए डॉ. मोहित शर्मा (कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, अमृता अस्पताल, फरीदाबाद) से जानते हैं कि हीट स्ट्रोक के लक्षण कैसे होते हैं और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

    हीट स्ट्रोक के लक्षण (Heat Stroke Symptoms)

    हीट स्ट्रोक से पहले अक्सर हीट एक्जॉशन (थकावट) के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे-

    अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह हीट स्ट्रोक में बदल सकता है, जिसके लक्षण कुछ ऐसे हो सकते हैं-

    • 40°C या उससे ज्यादा बॉडी टेम्परेचर
    • हार्ट बीट बहुत तेज होना
    • भ्रम, बेहोशी या बोलने में परेशानी
    • पसीना आना बंद हो जाना, त्वचा का गर्म और सूखा होना
    • दौरे पड़ना या कोमा में चले जाना

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम बरकरार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    हीट स्ट्रोक का तुरंत इलाज

    हीट स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें तुरंत एक्शन लेना जरूरी है। अगर किसी में हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखें, तो तुरंत ये कदम उठाएं-

    • ठंडी जगह पर ले जाएं- छाया या एसी वाले कमरे में पहुंचाएं।
    • शरीर को ठंडा करें- गीले कपड़े, आइस पैक या ठंडे पानी से शरीर को पोंछें।
    • हाइड्रेट करें- अगर मरीज होश में है, तो ओआरएस या ठंडा पानी पिलाएं।
    • तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें- हीट स्ट्रोक का मामला बहुत गंभीर होता है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

    हीट स्ट्रोक से बचने के लिए क्या करें?

    • पानी पीते रहें- दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं। इसके अलावा, नारियल पानी, छाछ या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स पिएं, ताकि शरीर पूरी तरह हाइड्रेटेड रहे
    • धूप में निकलने से बचें- दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें। अगर निकलना जरूरी हो, तो छाता, टोपी और सनग्लासेस पहनें।
    • सही कपड़े चुनें- हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनें। सिंथेटिक कपड़ों से बचें, क्योंकि ये पसीना सोखते नहीं।
    • इनका खास ध्यान रखें- बच्चे, बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं और दिल के मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर कहीं बाहर जा भी रहे हैं, तो कार में बच्चों या पेट्स को अकेला न छोड़ें।
    • अल्कोहल और कैफीन से परहेज- चाय, कॉफी और शराब डिहाइड्रेशन बढ़ाते हैं, इसलिए शराब बिल्कुल न पिएं। कैफीन वाले ड्रिंक्स भी दिनभर में सिर्फ एक कप पिएं और कोशिश करें कि इनकी जगह छाछ या जूस पिएं।

    यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में गर्मी का तीखा मिजाज, अभी और बढ़ेगा पारा! इन तरीकों से रखें बच्चों को हीटवेव से सेफ

    comedy show banner