शुगर लेवल कम करने में रामबाण हैं ये 5 हरे फल, Diabetes के मरीज आज ही करें डाइट में शामिल
डायबिटीज की बीमारी में हरी सब्जियां खाने की सलाह तो सभी देते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ कुछ हरे फलों (Green Fruits for Diabetes) के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिहाज से काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद फाइबर और अन्य पोषक तत्व शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद करते हैं। आइए जानें ऐसे 5 फलों के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Green Fruits for Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो आजकल काफी आम हो गई है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। डायबिटीज को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे सही खानपान, रेगुलर एक्सरसाइज और दवाओं के जरिए कंट्रोल में किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए खानपान का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। उन्हें ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए जो ब्लड शुगर को तेजी से न बढ़ाएं। आइए, ऐसे 5 फलों (Fruits to Lower Blood Sugar) के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
डायबिटीज में फायदेमंद हैं 5 हरे फल
अमरूद
अमरूद में विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फाइबर ब्लड शुगर को धीरे-धीरे अब्जॉर्ब होने में मदद करता है, जिससे शुगर लेवल में अचानक उतार-चढ़ाव नहीं होता है। इसके अलावा, अमरूद में मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है।
मौसम्बी
मौसम्बी में विटामिन सी के साथ-साथ फोलेट और पोटेशियम भी पाया जाता है। फोलेट शरीर में नए सेल्स के प्रोडक्शन में मदद करता है, जबकि पोटेशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। मौसम्बी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका सीधा मतलब है कि यह शुगर लेवल को तेजी से नहीं बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें- युवाओं में तेजी से बढ़ रहा Diabetes का खतरा, डॉक्टर ने बताए इसके कारण और बचाव के तरीके
नाशपाती
नाशपाती में फाइबर और विटामिन के भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फाइबर ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जबकि विटामिन K हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, नाशपाती में मौजूद पेक्टिन एक घुलनशील फाइबर है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करता है।
कीवी
कीवी में विटामिन C, विटामिन E और विटामिन K के साथ-साथ फाइबर और पोटेशियम भी पाया जाता है। कीवी में मौजूड एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से सेल्स को प्रोटेक्ट करते हैं। कीवी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
हरे सेब
हरे सेब में फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फाइबर ब्लड शुगर के स्तर को काबू करने में मदद करता है, जबकि विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। हरे सेब में मौजूद पेक्टिन बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें- शरीर में दिखने लगें 6 लक्षण, तो समझ जाएं Diabetes का बढ़ रहा है खतरा, इन तरीकों से करें बचाव
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।