Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमाग को कमजोर कर रही हैं आपकी ये 5 आदतें, आज से ही छोड़ने में है समझदारी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:55 AM (IST)

    क्या आपको ऐसा लगता है कि आपकी याददाश्त कमजोर हो रही है या छोटी-छोटी बातें भी आप भूलने लगे हैं? अगर हां तो इसके पीछे आपकी कुछ रोजाना की आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं। आइए इस आर्टिकल में बिना देर किए जान लीजिए ऐसी 5 आदतों के बारे में जो आपके दिमाग को धीरे-धीरे कमजोर कर रही हैं।

    Hero Image
    होशियार बनना है तो छोड़ दें ये 5 आदतें, वरना कमजोर हो जाएगा दिमाग (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप अक्सर चाबियां रखकर भूल जाते हैं या किसी का नाम याद करने में मुश्किल होती है? क्या ऐसा लगता है जैसे आपका दिमाग पहले से ज्यादा धीमा काम कर रहा है? अगर इन सवालों के जवाब 'हां' में हैं तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर हम अपनी डेली लाइफ में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो धीरे-धीरे हमारे दिमाग की शक्ति को कमजोर करती जाती हैं। आज हम आपको ऐसी 5 आदतों (Habits That Weaken Your Brain) के बारे में बताएंगे जिन्हें छोड़कर आप अपने दिमाग को फिर से फास्ट और फिट बना सकते हैं।

    बहुत ज्यादा मीठा खाना

    मीठा खाना किसे पसंद नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा चीनी आपके दिमाग के लिए नुकसानदायक है? ज्यादा चीनी खाने से दिमाग में सूजन हो सकती है, जिससे सीखने और याद रखने की क्षमता कम होती है। कोशिश करें कि मीठे की जगह फल खाएं।

    नींद की कमी

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी नींद लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन जब आप सोते हैं, तो आपका दिमाग दिन भर की जानकारी को व्यवस्थित करता है। अगर आप 7-8 घंटे की नींद नहीं लेते, तो आपका दिमाग सही से काम नहीं कर पाता और आप चीजें भूलने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें- दिमाग को तेज बनाने के लिए खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, कंप्यूटर की तरह करने लगेगा काम

    बहुत ज्यादा अकेलापन

    अगर आप ज्यादातर अकेले रहते हैं और लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया है, तो यह भी आपके दिमाग के लिए अच्छा नहीं है। सामाजिक रूप से सक्रिय रहने से दिमाग की कसरत होती है और वह तेज़ रहता है। दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने से आपका मूड भी अच्छा रहता है।

    मल्टीटास्किंग

    कई लोग सोचते हैं कि एक साथ कई काम करना अच्छी बात है, लेकिन यह आपके दिमाग पर बहुत ज्यादा दबाव डालता है। एक समय में एक ही काम पर ध्यान लगाने से आपका काम बेहतर होता है और दिमाग की एकाग्रता बढ़ती है। जब आप कई काम एक साथ करते हैं, तो आपका दिमाग थक जाता है और उसकी कार्यक्षमता घट जाती है।

    एक्सरसाइज न करना

    शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी से दिमाग में खून का बहाव बढ़ता है, जिससे दिमाग को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। हर दिन सिर्फ 30 मिनट की एक्सरसाइज भी आपके दिमाग को तेज रख सकती है।

    यह भी पढ़ें- 10 मिनट की झपकी लेने से भी मिलेगी गहरी नींद जैसी ताकत, हार्वर्ड की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।