Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diabetes के मरीजों के ल‍िए दवा से कम नहीं हैं 6 फल, कंट्रोल में रहता ब्‍लड शुगर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:34 AM (IST)

    आज के समय में डायब‍िटीज एक आम बीमारी हो गई है। ऐसे में शुगर का स्तर सामान्य रखने के लिए डायबिटीज के रोगियों को खानपान के साथ लाइफस्टाइल में भी बदलाव करने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे फलों (Best Fruits for Diabetics) के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्‍लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

    Hero Image
    Diabetes के मरीज आज ही डाइट में शाम‍िल करें ये फल। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का खास ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में वे कई तरह की बीमार‍ियों की चपेट में आ रहे हैं। डायब‍िटीज उन्‍हीं में से एक है। आज के दौर में डायबिटीज एक आम बीमारी हो गई है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है। डायबिटीज को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे सही खानपान, रेगुलर एक्सरसाइज और दवाओं के जरिए कंट्रोल में किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज के मरीजों के लिए खानपान बहुत अहम होता है। सही डाइट न केवल ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है, बल्कि शरीर को एनर्जी भी देता है। फलों की बात करें तो कई ऐसे फल हैं जो डायबिटीज में फायदेमंद हो सकते हैं। हालांकि, यह जानना जरूरी है कि कौन से फल ब्लड शुगर को नहीं बढ़ाते और किन्हें सीमित मात्रा में खाना चाहिए। आइए उन फलों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    जामुन

    जामुन को डायबिटीज मरीजों के लिए सबसे बेहतरीन फल माना गया है। इसमें मौजूद जंबोलिन और जंबोसिन नाम के कंपाउंड्स ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं। यह इंसुलिन की कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है और पैंक्रियाज को हेल्‍दी बनाए रखता है।

    बेरीज

    ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और चेरी जैसे सभी तरह की बेरीज डायब‍िटीज के मरीजों के ल‍िए फायदेमंद हो सकते हैं। बेरीज एक तरह से सुपरफूड है क्योंकि इनमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर की मात्रा ज्‍यादा होती है।

    अमरूद

    अमरूद में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इससे ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता है। अमरूद में मौजूद विटामिन C इम्युनिटी को मजबूत करता है और शरीर को एक्टिव बनाए रखता है।

    कीवी

    कीवी व‍िटाम‍िन सी का अच्‍छा स्‍त्रोत है। इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर भी मौजूद होते हैं। ये ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह द‍िल की सेहत के ल‍िए भी फायदेमंद माने जाते हैं। जो डायब‍िटीज के मरीजों के ल‍िए जरूरी होता है।

    संतरा

    डायब‍िटीज के मरीजों के ल‍िए संतरा एक बेहतरीन व‍िकल्‍प हो सकता है। ये डायब‍िटीज के मरीजों की मीठे की क्रेव‍िंग को शांत करता है। कह सकते हैं क‍ि नेचुरल मिठास होने के बावजूद ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता है। इसमें फाइबर और विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जो डायबिटीज में फायदेमंद हो सकती है।

    पपीता

    डायबिटीज के मरीजों के लिए पपीता काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप इसे रोजाना खाली पेट खाते हैं, तो पाचन स्वस्थ रहेगा और डायबिटीज कंट्रोल होने में भी मदद मिलेगी।

    किन फलों से बचें?

    डायबिटीज के मरीजों को केला, अंगूर, आम और अनानास जैसे अधिक मीठे फलों का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। इनमें प्राकृतिक म‍िठास की मात्रा अधिक होती है।

    यह भी पढ़ें: शुगर लेवल कम करने में रामबाण हैं ये 5 हरे फल, Diabetes के मरीज आज ही करें डाइट में शामिल

    यह भी पढ़ें: Fruits For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान हैं ये फल, इन्हें खाने से ब्लड शुगर का स्तर रहेगा सामान्य

    यह भी पढ़ें: Fruits For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान हैं ये 5 मानसून फल, बिना किसी डर डाइट में करें शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।